भगवानपुर हाट की खबरें ः  वैशाली के युवती की हत्याकांड को ले भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने किया कैंडल मार्च

भगवानपुर हाट की खबरें ः  वैशाली के युवती की हत्याकांड को ले भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने किया कैंडल मार्च

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

वैशाली के किरण हत्याकांड के आरोपितों को सजा दिलाने के लिए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने माघर बाजार पर कैंडल मार्च निकाला ।कैंडिल मार्च में शामिल भीम आर्मी के कार्यकताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की तथा बिहार के डीजीपी से मांग किया कि किरण कुमारी के हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करें तथा स्पीड ट्रायल कराकर फाँसी की सजा दिलाए ।

ज्ञात हो 20 दिसम्बर को वैशाली जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती का अपहरण हो गया था । युवती का शव 26 दिसम्बर को नहर के पानी में उपलता मिला था।कैंडल मार्च में शामिल भीम आर्मी के प्रखंड कोषाध्यक्ष नागेंद्र कुमार राम ने लोगों से अपील किया कि इस

तरह की घटना को लोग छुपाए नहीं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से सूचना साझा करें ताकि समय रहते ऐसी घटना को रोका जा सके।कैंडिल मार्च में राहुल , मानव , बिट्टू पासवान ,काशिम खान ,डॉ नंदलाल मांझी ,अवधेश राम ,अभिषेक यादव ,स्वामीनाथ राय ,गुड्डू यादव,विक्की कुमार,सचिन कुमार,विकास कुमार,टुनटुन यादव आदि लोग शामिल थे।

 

प्रखंड के अठारह केन्द्रों पर 1295 को कोरोना के टीके लगाए गए

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

टीकाकरण अभियान के चौथे दिन गुरुवार को प्रखंड के 18 केन्द्रों पर 15 से 18 उम्र के 1295 किशोर-किशोरियों को कोरोना के टीके लगाए गए। इसके तहत सीएचसी, एस एस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज भगवानपुर, इन्द्र सिंह हाई स्कूल सह इंटर कालेज हिलसर, हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज माघर, सर्वोदय हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज चकिया चतुर्वेदी तथा हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज महमदा, गणेश मथुरा हाई स्कूल मोरा मैरी, उत्क्रमित हाई स्कूल सरायपड़ौली, भीष्मपुर, बिठुना, पंडित के रामपुर, कौड़िया वसंती सहित अठारह केन्द्रों में कैंप लगाकर टीकाकरण किया गया। प्रभारी चकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कुल अठारह केन्द्रों पर 1295 किशोर-किशोरियों को टीके लगाए गए।

 

ग्राम सभा में कोरो ना गाइड लाइन को नहीं हो रहा पालन
जन प्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक नहीं लगाते मास्क
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड के सभी बीस पंचायतों में ग्राम सभा कराने का पत्र प्रशासन द्वारा निर्गत किया गया है । उसके अनुसार ग्राम सभा का आयोजन हो रहा है ।ग्राम सभा के लिए अधिकृत प्रवेक्षिय पदाधिकारी से लेकर,सम्बंधित बिभाग के अधिकारी व कर्मचारी तक उपस्थित हो रहे है लेकिन किसी के चेहरे पर मास्क नही होता । ग्राम सभा मे लोगों की भीड़ तो पूरी जुट रही है परन्तु उन्हें कोरोना या उसके वेरिएंट ओमीक्रोन का कोई भय नही दिख रहा है ।

ग्राम सभा के आयोजक सम्बंधित पंचययत के मुखिया को सोशल डिस्टेनसिंग से कोई लेना देना नही है । एक तरफ सरकार व जिला प्रशासन को रोना के एक बार बढ़ते प्रभाव से लोगो को सतर्क रहने का निर्देश दिया जा रहा है । वहीं स्थानीय प्रशासन एवं जन प्रतिनिधि तक सरकार के निर्देश नहीं मानते देखे जा रहे है । पंचायत चुनाव के बाद पहली बार ग्राम सभा का आयोजन सभी पंचायतों में किया जा रहा है ।

चुनाव जीत कर आए प्रतिनिधि तो जीत के जश्न में अभी भी इस कद्र जुटे है कि उन्हें यह पता भी नहीं चलता कि कोरो ना एस गया है । जनता भी योजना का लाभ लेने तथा मुखिया जी के करीब होने में जुटी हुई है ।

यह भी पढ़े

भेल्दी की खबरें ः  ठंड लगने से एक व्यक्ति की हो गई मौत

कॉमरेड योगेन्द्र प्रसाद सिंह का 13 वा शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

सिधवलिया की खबरें –  टीकाकरण की रफ़्तार अन्य प्रखंडों की अपेक्षा काफी आगे

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक का 8 जनवरी 2022 को होने वाला धरना कार्यक्रम  स्थगित

तीस लीटर देसी शराब के साथ दो महिला तस्कर  गिरफतार

मशरक के कवलपुरा रेलवे ढाला से 99 हजार लूटकांड मामले में मुख्य आरोपी अंकित कुमार ने किया कोर्ट में सरेंडर

Leave a Reply

error: Content is protected !!