भगवानपुर हाट की खबरें ः   नवे चरण के चुनाव पर प्रचार का शोर थमा ,बूथ मैनेजमेंट में जुटे   प्रत्याशी

भगवानपुर हाट की खबरें ः   नवे चरण के चुनाव पर प्रचार का शोर थमा ,बूथ मैनेजमेंट में जुटे   प्रत्याशी
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान‚ सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

नवे चरण में सोमवार को होने वाले भगवानपुर हाट प्रखंड के 20 पंचायतों में चुनाव का शोर शनिवार को थम गया । गाड़ियों पर लाउड स्पीकर से लगातार प्रचार से क्षेत्र में कई दिनों से ध्वनि
का दबाव बढ़ गया था । गांव , गलियों तथा हाट , बाजारों में आवाज के कारण लोगों में काफी
परेशानी हो गई थी । शाम पांच बजे से प्रचार थमते हो प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट के लिए शाम दाम ,दंड का रास्ता अख्तियार कर लिए है । नोट के चोट से वोट मिले अथवा पैर पकड़ने से मिले ।हर संभव प्रयास किया जाना शुरू हो गया है । मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह तरह
का प्रलोभन देना शुरू हो गया है । मतदाताओं के घर सगा संबंधियों से मोबाइल से कहलवाने तथा उनके घर बुलाकर वोट का पैरवी कराने का काम शुरू हो गया है । सोमवार को कुल ,631
पदों पर होने वाले चुनाव में 1लाख 61 हजार 572 मतदाताओं द्वारा 2142 प्रत्याशियों का भाग
मत पेटी तथा इ वी एम में बंद कर दिया जाएगा ।

 

286 बूथों पर एक 161572 मतदाता करेगे 2142 प्रत्याशियों का भाग का फैसला
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान‚ सीवान (बिहार)

29 नवंबर को नवे चरण में होने वाले भगवानपुर हाट प्रखंड के 631 पदों के चुनाव में 1 लाख
61, हजार 572 मताताओ द्वारा गांवो में सरकार बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । आर ओ सह बी डी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने
के लिए हर संभव तैयारी की जा रही है । उन्होंने कहा कि जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डी एम
के निर्देश पर चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है । उन्होंने कहा कि 20 पंचायत वाले इस प्रखंड में कुल 631 पदो का चुनाव होना है । जिसमे मुखिया 20, सरपंच 20 , वार्ड 280 , पंच 280 , बी डी सी 28 तथा जिला परिषद के 3 पद शामिल है । उन्होंने बताया 280 मतदान केंद्रों के आलावा 6 सहायक बूथों की स्थापना की गई है । बी डी ओ ने बताया पुरुष वोटरों की संख्या 83, 458 तथा महिला वोटरों की संख्या 78, 114 है । उन्होंने कहा कि सभी बूथों को संवेदनशील एवं अति संवेदनशील के श्रेणी से हटा सभी को क्रिटिकल बूथ के श्रेणी में रखा गया है । चुनाव कार्य में लगभग 21 सौ मतदान कर्मी तथा 149 पी सी सी पी , 6 जोनल मजिस्ट्रेट,
20 सेक्टर मजिस्ट्रेट , 20 ई वी एम कलस्टर मजिस्ट्रेट तथा 3 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती
की जाएगी ।14 बूथों को वेनरेबुल बूथ की श्रेणी में चिन्हित किया गया है । बी डी ओ डॉ कुंदन
ने बताया कि चुनाव में लगभग तीन सौ वाहनों का प्रयोग किया जाएगा । आदर्श बूथ के रूप में
एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज भगवानपुर में स्थापित तीन बुथ क्रमशः 268 , 268 क
तथा 269 स्थापित किया गया है । वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोरौली बूथ संख्या 248तथा 249 , मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान बूथ संख्या 166, 167, 168 , नया प्राथमिक विद्यालय महमदपुर हरिजन टोला बूथ संख्या 214 तथा एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज भगवानपुर में स्थापित बूथ संख्या 268 , 268 क, तथा ,269 पर सीधा प्रसारण किया जाएगा ।
2142 प्रत्याशियों में । जिसमे मुखिया के 20 पदों के लिए 179 प्रत्याशी मैदान में है । जिसमे पुरुष 71 तथा महिला 108 है । सरपंच के 20 पदों के लिए 225 लोग चुनाव लड़ रहे है । जिसमे पुरुष 58 तथा महिला 67 है । बी डी सी के 28 पदों के लिए 183 प्रत्याशी मैदान में है ।जिसमें पुरुष 82 तथा महिला 101 शामिल है । वार्ड सदस्य के 280 पदों में चार पद निर्विरोध हो गया है । अब 276 पदों पर चुनाव हो रहा है । जिसमे कुल प्रत्याशी 1162 है । जिसमे पुरुष
519तथा महिला 643 है । जिला परिषद भाग संख्या 39 से 14 , भाग संख्या 40 से 20 तथा
भाग संख्या 41 से 15 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहें है ।

यह भी पढ़े

विधायिका कानून का आकलन नहीं करती,जिससे बड़े मुद्दों का होता है जन्म : सीजेआइ रमना.

कोविड-19 टीकाकरण रफ्तार में तेजी के लिए जिले में चलाया गया टीकाकरण महाअभियान

छेड़खानी का विरोध करने पर महिला के पति को दबंगो ने जबकर पीटा

Leave a Reply

error: Content is protected !!