भेल्‍दी की खबरें :   सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें: बीडीओ

भेल्‍दी की खबरें :   सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें: बीडीओ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):


अमनौर प्रखण्ड के मिडिल स्कूल उमरपुर में प्रवेशोत्सव मतदाता जागरूकता सह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर आयोजित समारोह का विधिवत उद्घाटन अमनौर बीडीओ मंजूल मनोहर मधूप,सीओ अजय कुमार बीआरपी सचिता सिंह,पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय,पूर्व मुखिया रामजन्म राय,राजेश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर स्कूल परिसर में अतिथियों ने वृक्षारोपण भी किया।आगत अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेश रंजन ने किया।समारोह को संबोधित करते हुए अमनौर बीडीओ मंजूल मनोहर मधूप ने कहा कि सभी लोग वोटिंग के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।इस मौके पर स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापिका किस्मती देवी,बीरेन्द्र बिहारी,महेश राय,धर्मेन्द्र रायआदि ने संबोधित किया।मंच संचालन शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने किया।वहीं मिडिल स्कूल मोलनापुर में भी दीक्षांत समारोह आयोजित कर एचएम सुनील कुमार गुप्ता ने बच्चों के बीच अंक पत्र वितरित किये।

 

दो बाइकों की टक्कर में तीन की मौत, तीन  घायल

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):

 

छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर राजा चौक के समीप दो बाइकों की टक्कर में जहां तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में भेल्दी थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव निवासी प्रमोद राय के 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार, तरैया थाना क्षेत्र के आकुचक गांव निवासी आकाश कुमार व एक अन्य शामिल है। वहीं घायलों में रज्जूपुर गांव के वीरेन्द्र साह उर्फ रूखी का पुत्र रौशन कुमार व कृष्णा राय का पुत्र बाबू साहेब शामिल हैं। तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार गड़खा सीएचसी मेें करने के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार दो बाइकों पर तीन-तीन युवक सवार होकर गड़खा व भेल्दी की ओर जा रहे थे। दोनों बाइक जैसे ही राजा चौक के समीप पहुंची कि दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में एक की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दो की मौत गड़खा सीएचसी मेें हो गई।घटना के बाद आक्रोशितो ने छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 को जाम कर दिया। भेल्दी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशितो को समझाने का प्रयास कर रही है। खबर भेजे जाने तक जाम खत्म नहीं हो सका है।

 

 

NIA टीम पर हुए हमले को लेकर पीएम मोदी ने ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बंगाल में एनआईए की टीम पर हुए हमले को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में टीएमसी कानून को कुचलने वाली पार्टी है, यहां उनके सिंडिकेट का राज है. पीएम ने आरोप लगाया कि टीएमसी अपने भ्रष्ट नेताओं को बचाना चाहती है.

 

 

यह भी पढ़े

 सन्यासी उच्च विद्यालय में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन

महाराष्ट्र  में अमनौर के एक युवक की हुई मौत, शव पहुँचते ही परिजनों  में छाया मातम

वसंत नवरात्रि पर कलश स्थापना

क्या इजरायल और ईरान युद्ध की तैयारी कर रहे है?

टीएमसी के सांसदों ने ED, CBI को लेकर चुनाव आयोग के बाहर दिया धरना

चिपको आंदोलन ने देश को एक राह दिखाई थी

Leave a Reply

error: Content is protected !!