मशरक की खबरें :  थाना परिसर में  जनता दरबार आयोजित 

मशरक की खबरें :  थाना परिसर में  जनता दरबार आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक थाना परिसर में भूमी संबधी विवादों के निपटारे को जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार शनिवार को जनता दरबार आयोजित किया गया। राजस्व अधिकारी श्वेता श्री,अपर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, थाना पुलिस पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद की उपस्थिति में पहुंचे फरियादियों की फरियाद को सुना गया।

मामले में राजस्व पदाधिकारी श्वेता श्री ने बताया कि भूमी विवादों के निपटारे को जनता दरबार में पहुंचे दोनों पक्षों की फरियाद को सुना गया। जनता दरबार में पहले से 11 मामले लंबित थे जिन पर सुनवाई करते हुए 5 मामलों का निपटारा कर दिया गया। वही 2 मामला नया दर्ज कराया गया जिनको जांच पड़ताल के लिए रजिस्टर कर लिया गया।

 

बंदरों के आतंक से   वन विभाग ने दिलाया छुटकारा

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक वन विभाग की टीम ने तरैया के भटगाई और मढ़ौरा के भटगाई में बंदर के लगातार आतंक से मुक्ति दिलाते हुए दो बंदरों को पिंजरे में कैद कर लिया। मामले में वन पाल अखिलेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणो के द्वारा सुचना मिली कि दोनों गांवों में बंदर के द्वारा आतंक मचाया गया है दर्जनों लोगों को बंदर ने काट लिया हैं ग्रामीणों ने बताया कि कब किधर से बंदर आ जाएं पता ही नहीं चलता था ।

जब लोग किसी काम से बाहर जाते हैं या फिर बच्चे खेलने के लिए निकलते हैं तो बंदर हमला कर देते हैैं। सामान लेकर जाने वाले राहगीरों पर भी बंदर हमला कर घायल कर देते हैं। एक माह से यह सिलसिला चल रहा था।

वन पाल ने बताया कि बंदर पकड़ने को पिजरा मंगाया गया और वन रक्षी अरूण कुमार, राकेश कुमार,उसेशवर सिंह,रमण सिंह के साथ दोनों गांवों में पहुंच बंदर को पिंजरे में फसा दिया गया वही पिंजरे में बंद बंदर को राजगीर के जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

 

 

हार्डवेयर व्यवसायी मैनेजर सिंह की हार्ट अटैक से मौत, राजद विधायक ने जताया शोक

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक बाजार क्षेत्र अवस्थित बड़हिया टोला गांव निवासी चीनी स्टाकिस्ट और हार्डवेयर के प्रसिद्ध व्यवसायी मैनेजर सिंह की हार्ट अटैक से निधन हो गया वही निधन की खबर सुन बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह,छपरा पूर्व विधायक और महाराजगंज लोकसभा प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह , तरैया विधानसभा प्रत्याशी युवराज सुधीर सिंह, पश्चिमी सरपंच बिनोद प्रसाद, बहरौली मुखिया अजीत

सिंह,भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय , हार्डवेयर व्यवसायी मुकेश कुमार सिंह,नगर पंचायत मुख्य पार्षद सोहन महतो,उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह, पूर्व मुखिया सह राजद प्रखंड युवा अध्यक्ष छोटा संजय, आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह बिजली, प्रखंड व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्राण सेठ , हार्डवेयर व्यवसायी मुकेश कुमार सिंह,ललन प्रसाद महतो,मोहन ओझा, कुंदन सिंह, डॉ पी के परमार, डॉ चन्द्रशेखर सिंह, विरेन्द्र रस्तोगी, बृजमोहन कुशवाहा,हीरा साह, अनिल सिंह ,संजय आर्मी समेत अन्य ने शनिवार को उनके आवास पर पहुंच सांत्वना दिया और मृत के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

मृत व्यवसायी का दाह संस्कार पानापुर थाना क्षेत्र के सारंगपुर में गंडक नदी के किनारे किया गया जहां व्यवसायी के पुत्र डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने मुखाग्नि दी। आपकों बता दें कि मृत व्यवसायी के छोटे बेटे युवराज रूपेश कुमार सिंह की बाजार क्षेत्र के स्टेशन रोड में कजरिया टाइल्स की शो रूम हैं।

यह भी पढ़े

  माँझी की खबरें :  बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ की हुई बैठक  

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्व केंसर दिवस मनाया गया

लड़की से लड़का बना ट्रांसजेंडर प्रेग्नेंट: देश में पहला ऐसा केस

तीन साल की बच्ची से दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, हालत गंभीर, दो गिरफ्तार

सिवान के चार फुटबॉल खिलाड़ी भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम में शामिल

 

मध निषेध के डीआईजी , जहरीली शराब कांड की जांच पड़ताल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक थाना परिसर में शनिवार को मध निषेध विभाग के डीआईजी दलजीत सिंह दल बल के साथ पहुंचे और जहरीली शराब कांड के दर्ज कांड और अन्य मुद्दों पर जांच पड़ताल की। हालांकि सारी जांच पड़ताल की सारी जानकारी गोपनीय रखी गई हैं। डीआईजी के मशरक थाना में पहुंचने पर मौके पर दारोगा आशुतोष कुमार, लक्ष्मण प्रसाद मौजूद रहे। डीआईजी ने आते ही थानाध्यक्ष कक्ष में बैठ सघनता से गहनता पूर्वक जांच पड़ताल की। डीआईजी दल बल के साथ पहुंच जांच पड़ताल कर वापस चलें गये।

Leave a Reply

error: Content is protected !!