मशरक की खबरें :   जदयू कार्यकर्ताओं ने  केन्द्र सरकार के खिलाफ सतर्कता और जागरूकता मार्च निकाला

मशरक की खबरें :   जदयू कार्यकर्ताओं ने  केन्द्र सरकार के खिलाफ सतर्कता और जागरूकता मार्च निकाला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मेला बाजार स्थितजनता दल यू प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कामेश्वर सिंह एवं जनता दल यू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह के नेतृत्व मे बिहार में विकास विरोधी भाजपा द्वारा सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का पर्दाफाश हेतु सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं के साथ सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला गया।

इस संदर्भ में वरिष्ठ जदयू नेता कामेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा पार्टी बिहार में तरह-तरह की साजिश रच रही है, बिहार के लोगों के बीच आपसी सौहार्द बिगड़ने रही है। इस बात की पर्दाफाश करने को लेकर पूरे बिहार प्रदेश के सभी प्रखंडों में सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला जा रहा है।

जनता दल यू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने कहा कि भाजपा पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व महंगाई पर कम आपसी सौहार्द बिगड़ने पर ज्यादा काम कर रही है, आप सभी लोग देख सकते हैं कि देश में दवा का दाम बढ गया है, खाद पदार्थों के दाम बढ़ गया, डीजल का दाम लगातार बढ़ रहा है,लेकिन केंद्र सरकार इस बात पर ध्यान ना देते हुए सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बदनाम करने पर लगी हुई है। आज हम सभी लोग भाजपा के विरोध में सतर्कता मार्च निकालकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

 

सड़क दुर्घटना में एक व्‍यक्ति घायल, रेफर

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के ब्राहिमपुर गांव निवासी आमोद सिंह मंगलवार को बाइक पर सवार होकर महाराजगंज से मशरक अपने गांव आने के दौरान बाइक दुर्घटना में भगवनापुर गांव में घायल हो गए मौके पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए ग्रामीण स्तर पर निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मशरक महावीर चौंक के पास डॉ आशीफ इकबाल के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां पैर और सर में लगे गहरे जख्म की वजह से बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।

मौके पर पहुंचे जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव, बहरौली मुखिया अजीत सिंह,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने सांत्वना दिया और इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजवाने में मददगार साबित हुएं। घटना के बारे में घायल आमोद सिंह ने बताया कि वे महाराजगंज से बाइक पर सवार होकर मशरक के ब्राहिमपुर अपने गांव आ रहे थे कि भगवानपुर गांव में बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े

आखिर क्या है मोहन भागवत के मस्जिद जाने के मायने ?

सीवान उभर सकता है देश के पर्यटन मानचित्र पर!

क्या है कुर्मी जाति का राजनीतिक इतिहास ?

Balia: ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के पूर्व आईटी सेल प्रभारी की मनाई गई द्वितीय पुण्यतिथि

Leave a Reply

error: Content is protected !!