सिधविलया की खबरें :बलिदानी सब इंपेक्टर स्व. विश्वनाथ राय की चौदहवी पुण्यतिथि मनाई गई

सिधविलया की खबरें :बलिदानी सब इंपेक्टर स्व. विश्वनाथ राय की चौदहवी पुण्यतिथि मनाई गई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के बुंचेया,कलीटोला बाघा पर गाँव में बलिदानी सम्मान में नमन कार्यक्रम के अंतर्गत सीआरपीएफ के जवानो ने बलिदानी सब इंपेक्टर स्व. विश्वनाथ राय की चौदहवी पुण्यतिथि मनाई गई l सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर मुजफ्फरपुर से सबइंस्पेक्टर हरिशंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवान जेपी सिंह,शैलेंद्र साह तथा अरुण प्रधान बलिदानी विश्व नाथ राय के घर पहुंचे और उनके चौदहवी पुण्यतिथि पर उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया तथा शहीद की पत्नी सावित्री कुँवर को अंगवस्त्र से समान्नित किया l

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के जंगलों में सन 2010 में 700 नक्सलियों ने सीआरपीएफ पर हमला कर दिया था, जिसमे नक्सलियों से लोहा लेते हुए 75 जवान शहीद हो गए थे l उन्हीं शहीद जवानों में बुंचेया कलिटोला निवासी बलिदानी विश्वनाथ राय भी शामिल थे l कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, सरपंच प्रतिनिधि राजेश पटवा,पप्पू यादव,शहीद के पुत्र सुरेश यादव,सुनील यादव,पुत्रवधु अनिता देवी सहित गाँव के लोग शामिल हुए और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित किए l

 

लोकसभा चुनाव को लेकर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने कमर कस लिया है l विवादित व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है , वहीं, पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है l शनिवार को एएसआई अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में चुनाव के लिए आये सीआरपीएफ के जवानों की टुकड़ी ने गहन वाहन जाँच अभियान चलाया l इस क्रम में गोपालगंज – सिवान सीमा के मुसेहरी बाजार में पूरे दिन वाहनों की गहन जांच की l दो पहिया से लेकर चार पहिया सहित अन्य वाहनों की डीक्की को जाँच किया गया तथा वाहन चलाने के नियमों को बताया l

 

 

दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बुंचेया, कलीटोला में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम में सफल छात्रो को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया गया l कक्षा पांच की सफल छात्रा खुशी कुमारी,दीपा कुमारी,ऋतु कुमारी कक्षा चार की शालू कुमारी,रोशन कुमार नीलेश कुमार सहित दर्जनों छात्र का चेहरा मेडल और प्रशस्ति पत्र पाकर खुशी से चमक उठा l मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, बीडीएम विकाश कुमार,प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार सिंह, शिक्षिका राधिका शर्मा,छोटेलाल पंडित,पुष्पा कुमारी,रंजना कुमारी आदि उपस्थित थे l

 

शराब के नशे में  युवक गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के बखरौर गाँव मे छापेमारी कर शराब के नशे मे एक युवक को गिरफ्तार किया l जमादार सुबोध कुमार ने बताया कि बखरौर गाँव मे महम्मदपुर थाने के कटेया खास गांव के सुजीत कुमार गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया गया l

 

बाल संसद गठन हेतु छात्र – छात्राओं की बैठक की गई

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिधवलिया बाजार के प्रांगण में बाल संसद गठन हेतु छात्र – छात्राओं की बैठक की गई l बैठक में बाल संसद के उद्येश्य पर चर्चा के साथ साथ मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश शैक्षणिक गुणवत्ता मिशन तहत सरकारी स्कूलों में बाल संसद के माध्यम से विद्यालय के बच्चे अपने विद्यालय, समाज,परिवार,स्वास्थ, शिक्षा कला और संस्कृति की बात बताई गयी l तदोपरांत बाल संसद के गठन में प्रधानमंत्री नितम कुमारी को चुना गया तो उपप्रधानमंत्री अन्नू कुमारी को चुना गया l वंही अर्जुन कुमार को शिक्षा मंत्री,जिशु कुमार को उपशिक्षा मंत्री,गोपाल कुमार को स्वास्थ्य एवं स्वक्षता मंत्री चुना गया. इसी तरह अन्य विभिन्न पदों पर छात्रो का चयन किया l वहीं, बाल संसद का प्रभारी संयोजक शिक्षिका सुमन कुमारी को बनाया गया l मौके पर प्रधानाध्यापक सुनील यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l

यह भी पढ़े

बाइक लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर तीन अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा के सभागार में टीबी रोगियों के बीच दो समाजसेवियों द्वारा पांचवें महीने का पौष्टिक आहार का किया गया वितरण

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 2004 क्या है?

राज्यों में जल संकट की वर्तमान स्थिति क्या है?

भारत के लिये कच्चातीवू द्वीप समूह का क्या महत्व है?

थक हार के अब कांग्रेस की शरण में पहुंचे सन्नी हजारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!