सिधवलिया की खबरें : शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों की संपति राख

सिधवलिया की खबरें : शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों की संपति राख

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कटहरिया गांव में एक व्यक्ति के घर में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण कपड़े, बर्तन, गहने,गैस चूल्हा एवं नगदी सहित सवा लाख रुपएं की संपति जलकर राख हो गईं l मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया l प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर सुनील प्रसाद के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई l देखते ही देखते गहने, बर्तन, कपड़े,गैस के चूल्हे, इनवर्टर और 25 हजार नगद सहित सवा लाख रुपए जलकर राख हो गई l मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया l वही, डुमरिया पंचायत के मुखिया सुभाष यादव, सरपंच मनोज कुशवाहा, बीडीसी अनूप कुमार सहित अन्य लोगों ने अग्नि पीड़ितों को सांत्वना दिया l

नुक्कड़ नाटक के जरिए किसानों को किया गया जागरूक

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया l सिधवलिया  प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार को गोपालगंज कला जत्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को बेहतर फसल उत्पादन को लेकर जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक से पहले किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकार रविन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के माध्यम से कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को फसल की सिंचाई, खाद का उपयोग सहित अन्य नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्नत किस्म के बीज के साथ दोगुनी पैदावार से संबंधित गुर भी किसानों को सिखाए गए। कला जत्था गोपालगंज के कलाकारों ने गीत, संगीत, नाटक व नृत्य के माध्यम से किसानों को बेहतर तरीके से खेती के गुर सिखाए। आपदा की स्थिति में फसल को बचाने से और पराली जलाने से होने वाली हानि से संबंधित तरीके भी बताए गए। किसानों ने कृषि विशेषज्ञों से विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कृषि विशेषज्ञ किसानों के एक-एक सवालों के जवाब बारी-बारी से देते रहे। बीडीओ ने बताया कि पंचायत स्तर पर कला जत्था के कलाकार किसानों को जागरूक कर रहे हैं। यह अभियान 20 जनवरी से चलाई जा रही है। प्रत्येक पंचायत में कला जत्था के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाएगा। मौके पर , उप परियोजना निदेशक आत्मा रेणु कुमारी, ए टी एम अभिजीत,सुशील कुमार,राजा बाबू, कृषि समन्यवक उपेंद्र सिंह, रमेश प्रसाद, जितेंद्र कुमार,ओमप्रकाश कुशवाहा, बीरेंद्र शर्मा,किसान सलाहकार रमाशंकर प्रसाद,सुरेश प्रसाद रमेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
20 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया l सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के बखरौर गांव में छापमारी कर 20 लीटर देशी शराब के साथ एक शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार किया ll थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बखरौर गांव का रामावतार राम को उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया l

 

वारंटी   गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलियाl सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव में छापेमारी एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया l थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी बरहिमा के विश्वनाथ शर्मा को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया है l

 

काजू चोरी के आरोपी को गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने सिकटिया गांव में छापामारी कर एक काजू चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि काजू चोरी का आरोपी अजय कुमार राम सिधवलिया बाजार के किराना दुकानदार सुमन कुमार की दुकान में काजू चोरी कर बरहिमा में बेच रहा था कि थाने की पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया l

यह भी पढ़े

इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन द्वारा मनाई गई नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती 

दरियापुर प्रखंड के नाथा छपरा और दरियापुर पंचायत को सौंपी गई एम्बुलेंस की सेवा 

मशरक  की खबरें :   पिपलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में कलश यात्रा के साथ 23 वां वार्षिक अखंड अष्टयाम शुरू

रेल मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान,  ऐप से टिकट बुक करने की तय की गयी दूरी में किया इजाफा

नंबर-1 बना भारत:तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया

Raghunathpur: प्रखंड स्तरीय दक्ष खेल प्रतियोगिता-2023 का हुआ आयोजन

फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!