सिधवलिया की खबरें :  सब्ज़ी दुकानदार की पिकअप गाड़ी को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली

सिधवलिया की खबरें :  सब्ज़ी दुकानदार की पिकअप गाड़ी को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

 

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया थाने से महज एक किलोमीटर दूर सिधवलिया बाजार से बुधवार की रात एक सब्ज़ी दुकानदार की पिकअप गाड़ी को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली l दुकानदार के आवेदन के आधार पर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l बताते चलें कि सिधवलिया बाजार निवासी सूरज कुमार की बाजार में ही सब्ज़ी की दुकान है l मंडी से सब्ज़ी लाने के लिए सूरज कुमार ने 2017 में एक पिकअप गाड़ी खरीदी थी l रात में गाड़ी को दुकान के बाहर खड़ी रखता था l बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने गाड़ी की चोरी कर ली l सिधवलिया बाजार से गाडी चोरी की ये पहली घटना है l चोरी के बाद से ही व्यपारी दहशत में है l अधिकतर व्यपारी रात में अपनी गाड़ी दुकान के बाहर ही खड़ी रखते हैं जिससे व्यपारियो में डर का माहौल है l वंही पीड़ित सूरज कुमार द्वारा सिधवलिया थाने में गाड़ी चोरी की लिखित शिकायत की गई l पुलिस द्वारा बाजार में लगे सी सी टी वी कैमरा को खंगाला जा रहा है l

 

विभिन्न सरकारी योजनाओं की जांच बीडीओ ने की जांच

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया प्रखंड के दो पंचायत बुधसी और बखरौर में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं की जांच बीडीओ रविंद्र कुमार द्वारा गुरुवार को की गई। इस दौरान नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हरपुर पासवान टोली में बीडीओ ने स्कूली बच्चों की उपस्थिति शिक्षक उपस्थिति के साथ छात्र-छात्राओं को मिलने वाली योजनाओं की जानकारी ली। वहीं छात्रों से वर्ग सापेक्ष शिक्षा की भी जांच की। स्कूल जांच के बाद बीडीओ ने एक आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 की जांच किया।जांच के दौरान बच्चों की उपस्थिति के साथ मध्यान भोजन को भी चखा। स्कूल और आंगनबाड़ी दोनों केंद्रों के बेहतर संचालन को लेकर प्रशंसा भी बीडीओ द्वारा की गई वहीं सीओ अभिषेक कुमार द्वारा बखरौर पंचायत में नल जल ,नली गली ,आवास, योजनाओं की जांच की । सीओ ने बताया कि योजनाओं की जांच में कुछ अनियमितता मिली है। जिसे विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है।

 

शिक्षको ने ग्रामीणों के साथ मारपीट कर जेब से पन्द्रह हजार रुपए और सिकड़ी छीन लिए

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया थाना क्षेत्र के सुपौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन नहीं बनने के सवाल पूछे जाने पर नराज शिक्षको ने ग्रामीणों के साथ मारपीट कर जेब से पन्द्रह हजार रुपए और सिकड़ी छीन लिए। इस मामले में ग्रामीण मनीष श्रीवास्तव के बयान पर सिधवलिया थाने में तीन के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।इसमें हलुवार गांव के अभय बैठा, और बरहीमा के अनिल कुमार गुप्ता और मोहम्मद साबिर आलम को आरोपित किया गया है ।तीनों आरोपी पेशे से शिक्षक और उसी विद्यालय के कार्यरत है।शिक्षकों ने उक्त आरोपो को गलत करार दिया।बताते चले इस मामले में शिक्षको द्वारा भी ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

 

बाढ़ के पानी को लेकर के तटबंध पर दबाव बनना शुरू हो गया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के   सिधवलिया प्रखंड के दियारे इलाके में बढ़ रहे बाढ़ के पानी को लेकर के तटबंध पर दबाव बनना शुरू हो गया है ।तटबंध पर बनते दबाव को देखते हुए अंचलाधिकारी अभिषेक द्वारा गुरुवार को डुमरिया से लेकर के सलेहपुर तक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान दौरान दियारे इलाके के गांव बंजरिया,सलेहपुर और रामपुरवा में आई बाढ़ के बाद घरों से निकलकर तटबंध पर आ रहे बाढ़ पीड़ितों को सरकारी स्तर पर बनाए गए शरण स्थली में रहने का निर्देश दिया गया । सीओ ने बंजरिया और रमपुरवा में चल रहे नाव की संख्या को भी बढ़ाने का आश्वासन बाढ़ पीड़ितों को दिया। सीओ ने बताया कि दियारे इलाका में पानी का रफ्तार तो बढ़ रहा है लेकिन तटबंध पर अभी दबाव या कटाव होने की सूचना नहीं है ।

 

शव   पहुंचते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

दिल्ली के गुरुग्राम में 17 वी मंजिल से गिरकर महम्मदपुर के युवक कुमोद कुमार का शव जैसे ही उसके गांव महम्मदपुर में गुरुवार को पहुंचा चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। युवक के शव आने के पहले ही दाह संस्कार की तैयारी भी की जा चुकी थी। शव के आते हैं उसकी पत्नी प्रियंका मां मानती बहन ब्यूटी कुमारी भाई प्रमोद प्रसाद और भाभी मिंता देवी के साथ पिता विद्या प्रसाद चीत्कार मार कर रोने लगे वही रोते-रोते पत्नी बेहोश होकर जमीन पर गिर गयी। बेहोश महिला चेहरे पर बार-बार पानी के छींटे मारने के बावजूद भी प्रियंका को होश नहीं आ रही थी ।बाद में परिजन उठाकर उसे इलाज के लिए ले गए ।बताते चलें कि दिल्ली के गुरुग्राम में 17 वी मंजिल से गिरकर कुमोद कुमार की मौत मंगलवार को हो गयी थीं।घटना की सूचना फोन से घर में मिलने के बाद घर का चूल्हा नहीं जला है।

 

डीटीओ ने किया विकास मित्रों के साथ बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  प्रखंड मुख्यालय पर जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक ने विकास मित्रों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एम एम जी पी वाई की समीक्षा की ।बैठक के दौरान विकास मित्रों को लक्ष्य से ज्यादा आवेदन लेने का काम अभी से शुरू करने का निर्देश दिया गया।जिससे कि दसवी फेज में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का निर्धारित लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल किया जा सके। डीटीओ ने पूर्व में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना समीक्षा की समीक्षा के उपरांत निर्धारित लक्ष्य से तीन गुना ज्यादा आवेदन लेने का निर्देश विकास मित्रों को दिया। बैठक में बीडीओ रविंद्र कुमार के साथ कई विकास मित्र भी शामिल थे।

यह भी पढ़े

पति की हरकत से रो पड़ी दुल्हन, चीखपुकार सुन पहुंचे ससुरालीजन.

क्या सीवान में आ रहा फिर जंगलराज ?

समस्याओं के शाश्वत समाधान बताते हैं गोस्‍वामी तुलसीदास

भारतीय मूल के ऋषि सुनक की सिमटती संभावनाएं,कैसे?

महान संत और अद्भुत कवि गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर रोचक कथा!

कैसे सदैव संवेदनशील रही है हमारी न्यायपालिका?

क्या है नेशनल हेराल्ड केस, जिसको लेकर सोनिया-राहुल पर ईडी कस रहा शिकंजा

Leave a Reply

error: Content is protected !!