सिधवलिया की खबरें –  अनियंत्रित वाहन ने दो युवकों को रौंदा, एक की मौत

सिधवलिया की खबरें –  अनियंत्रित वाहन ने दो युवकों को रौंदा, एक की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):


गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर गांव के समीप एनएच 101 पर सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला। इस हादसे में कटेया टोला गांव के परमेश्वर सहनी के पुत्र केवल सहनी (30)की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल जितेंद्र सहनी को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है।

घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों युवक डुमरिया स्थित एक शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे। तेज आंधी-तूफान की वजह से जल्द घर लौट रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंदा डाला। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। स्थानीय विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने कटेया पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।

घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृत युवक की पत्नी प्रियंका देवी, पुत्र विराज कुमार, हंस कुमार, बेटी कीर्ति कुमारी, वृद्ध माता सोना देवी, भाई दहाड़ी सहनी, नवल सहनी पिता परमेश्वर सहनी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

 

अक्षय तृतीया के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में अक्षय तृतीया के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन के सिधवलिया शाखा द्वारा अमृत महोत्सव मनाते हुए महम्मदपुर चौक पर स्टॉल लगाकर राहगीरों को ठंडा पानी, शर्बत तथा बिस्किट का वितरण किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत शाखा के अध्यक्ष शशि केडिया द्वारा किया गया l इस अवसर पर शशि केडिया ने कहा कि मारवाड़ी समाज देश के विकास के साथ साथ हमेशा समाज के कार्यो में अपना योगदान देते आया है l इसी कड़ी में आज पूरे देश में अक्षय तृतीया के अवसर पर मारवाडी सम्मेलन की शाखाओं द्वारा राहगीरों को शीतल जल, शर्बत तथा बिस्किट का वितरण किया गया l मौके पर दीपक राजगढ़िया,अजय अग्रवाल, मनीष जैन,अरुण खेतान,मुरारी खेतान, पवन अग्रवाल,सोनू खेतान आदि मौजूद थे l

 

पुलिस ने दो सौ दस लीटर देशी शराब और एक नाव के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के हसनपुर गंडक के दियारा क्षेत्र से पुलिस ने दो सौ दस लीटर देशी शराब और एक नाव के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थानाक्षेत्र के पश्चिम टोला ढाला निवासी छोटू कुमार गंडक के रास्ते नाव से शराब लाकर हसनपुर के दियारा क्षेत्र में कारोबार करता हैं l तुरंत थानाध्यक्ष द्वारा योजना बनाकर जाल बिछाया गया और छोटू कुमार को नाव और दो सौ दस लीटर देशी शराब बरामद के आरोपी छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया l छोटू कुमार के खिलाफ उत्पाद अधिनियम अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया l

 

घर मे घुसकर हजारों रुपये की सम्पति की चोरी

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के सदौवा गाँव में बीती रात एक घर में अज्ञात चोरो द्वारा पीछे से घर मे घुसकर हजारों रुपये की सम्पति की चोरी कर ली गई l उक्त मामले में पीड़ित सदौवा गाँव के राकेश कुमार सिंह द्वारा सिधवलिया थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं l पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है l l

 

मंगलसूत्र और एक लाख रुपए छीन लिए गए

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया थानाक्षेत्र के सुपौली गांव में पूर्व विवाद में एक महिला को मारपीट कर घायल करने के बाद उसके गले से मंगलसूत्र और एक लाख रुपए छीन लिए गए l इस मामले मे पीड़ित महिला सुपौली गांव की वीरेंद्र सिंह की पत्नी रीता देवी द्वारा अभिषेक कुमार,माधुरी कुँवर,अन्नू कुमारी व पसपति कुँवर तथा तीन चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है l प्राथमिकी में रुपये और मंगलसूत्र छिनने के साथ जमीन का मूल दस्तावेज चुरा लेने और अपने पति का सरकारी कागजात फाड़ देने का भी आरोप लगाया गया है l पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है l

यह भी पढ़े

 

रघुनाथपुर के राजपुर में नौ दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में

मशरक की खबरें :  पिछले दो साल के बाद ईदगाह व मस्जिदों में पढ़ी गयी  ईद की नमाज

पति ने पत्नी का मर्डर कर खुद भी रेता गला, दोनों की गई जान.

दुकान से लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी की हत्या,शूटर्स ने मारी गोली.

पति ने पत्नी का मर्डर कर खुद भी रेता गला, दोनों की गई जान.

Leave a Reply

error: Content is protected !!