सिसवन की खबरें  :  शिक्षा जन संवाद कार्यक्रम आयोजित

सिसवन की खबरें  :  शिक्षा जन संवाद कार्यक्रम आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर तथा परड़ी हाईस्कूल में बुधवार को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजनों को जानकारी देने के लिए शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी एवं उनका फीडबैक भी प्राप्त किया।उन्होंने शिक्षा संवाद में मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना ,बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने श्रम संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग आदि द्वारा चलने वाली योजनाओं की भी जानकारी दी। इस दौरान शिक्षक चंद्रदीप सिंह ,संजीव सिंह सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

दो शराबी को गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे दो शराबी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी संजय माली तथा अशोक माली रामगढ़ गाँव निवासी हैं।जिसका को मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां शराब पीने की पुष्टि हुई।जिसे आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।

 

छात्र छात्रों को लेकर चलने वाली योजनाओं के विषय में दी गई जानकारी

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

रघुनाथपुर प्रखंड के गभीरार हाई स्कूल में बुधवार सरकार द्वारा छात्र छात्रों को लेकर चलने वाली योजनाओं के विषय में दी गई जानकारी। बताते चले की शिक्षा संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सरकार द्वारा छात्र एवं छात्राओं को लेकर चलने वाली योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई।

 

बोनस का वितरण किया गया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड क्षेत्र के जई छपरा गांव में किसानों के बीच में बुधवार को बोनस का वितरण किया गया। इस संबंध में दूध सहयोग समिति के संचालक सुरेश पाण्डेय द्वारा जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि उन किसानों को बोनस दिया गया है जिन किसानों द्वारा डेरी पर लगातार दूध देने का काम किया जाता है।

 

संकल्प विकसित भारत यात्रा के तहत मोदी की गारंटी रथ पहुंचा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा के तहत मोदी की गारंटी रथ बुधवार को हसनपुरा प्रखंड के गायघाट व उसरी खुर्द पंचायत के पंचायत भवन पहुंचा। इस दौरान प्रचार वाहन के माध्यम से डिजिटल माध्यम द्वारा आमजनों को केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी से अवगत कराया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर केंद्र सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी से अवगत हुए। वही इस संकल्प विकसित भारत यात्रा के दौरान मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया था। जहां लोगों के बीच निशुल्क दवा भी दिया गया। वही भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शर्मानंद राम, कला व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक लक्ष्मीकांत पाठक, हसनपुरा पश्चिमी के मंडल अध्यक्ष दुर्गालाल सोनी, समाजसेवी सह युवा नेता ऋषिदेव साह ने बताया कि डिजिटल माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा आयुष्मान भारत के तहत पीएम जन आरोग्य योजना, वंचितों के लिए सामाजिक सुरक्षा के तहत पीएम जन-धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, अटल पेंशन योजना, विश्वकर्मा योजना, आत्मनिर्भर नारी, सब पे भारी के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्र योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सही पोषण, देश रोशन, पीएम किसान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है- कोई भी हकदार, सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए। कई बार जागरूकता की कमी से, कई बार दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है। इसलिए ये मोदी की गारंटी की गाड़ी गांव-गांव जा रही है।

 

हसनपुरा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड के अलग-अलग हाई स्कूलों में बुधवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम नगर पंचायत हसनपुरा के अरंडा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा फलपुरा पंचायत के विश्वम्भरपुर स्थित अपग्रेड हाई स्कूल के प्रांगण में छात्र व अभिभावकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा को लेकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान जिले से पहुंचे मुख्य अतिथि गब्य विकास पदाधिकारी सीवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. राजकुमारी व अन्य द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने उपस्थित अभिभावक व छात्रों को बताया कि शिक्षा से बड़ा कोई दूसरा हथियार नही हो सकता। बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें ताकि वह शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य को उज्जवल बना सकें।

 

23 जनवरी से नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 26 वां अंतर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड के लहेजी मठिया स्थित खेल मैदान में अगामी 23 जनवरी से नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 26 वां अंतर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसके आयोजनकर्ता राजद नेता अश्वत्थामा यादव ने बताया कि ग्रुप ‘ए’ का पहला क्वार्टर मैच 23 जनवरी को सीवान बनाम पटना के बीच खेला जाएगा। वही दूसरा क्वार्टर मैच 25 जनवरी को कानपुर बनाम कोलकाता के बीच खेला जाएगा। जबकि पहला सेमीफाइनल मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं ग्रुप ‘बी’ का पहला क्वार्टर मैच 27 जनवरी को छपरा बनाम देवघर के बीच तथा चौथा क्वार्टर मैच 28 जनवरी को दिल्ली बनाम रांची के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें – शराब के नशे मे एक युवक  गिरफ्तार

रघुनाथपुर : गुरुवार से शुरू होगा SBS कप 2024,उद्घाटन मैच सीवान बनाम गया

भैया मर जाएंगे, हाथ छूटा तो… दौड़ती ट्रेन की खिड़की पर मोबाइल झपटमार को लटकाया

नीति आयोग पीएम मोदी का चीयरलीडर है -जयराम रमेश

नीति आयोग पीएम मोदी का चीयरलीडर है -जयराम रमेश

Leave a Reply

error: Content is protected !!