गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर चाइल्ड एजुकेशन सेंटर व नूर जहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर चाइल्ड एजुकेशन सेंटर व नूर जहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, बलिया, (यूपी):


यूपी के बलिया जनपद के सिकंदरपुर नगर में स्थित चाइल्ड एजुकेशन सेंटर व नूर जहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अरविंद राजभर विशिष्टअतिथि पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राजधारी सिंह व पूर्व विधायक सिकंदरपुर भगवान पाठक, सुनिल सिंह, रजनीश श्रीवास्तव रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं के सरस्वती वंदना से हुआ। इस दौरान छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत के बाद विद्यालय के प्रबंधक शेख अहमद अली संजय भाई के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अन्य गणमन अतिथियों को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिससे आकर्षित होकर हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ अरविंद राजभर ने छात्र-छात्राओं का प्रोत्साहन करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह विद्यालय इस क्षेत्र का सबसे बड़ा विद्यालय है, जिसने शिक्षा के साथ-साथ अन्य कार्यों में भी अपना सर्वोच्च स्थान बनाए हुए हैं। कहा कि यह विद्यालय इस क्षेत्र में छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहा है, यह काबिले तारीफ है। इसके लिए उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक, मैनेजिंग इंचार्ज व प्रधानाचार्य समेत सभी अध्यापक अध्यापिकाओं की सराहना किया तथा छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने की और निरंतर आगे बढ़ाने की सलाह दिया।

विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामना दिया। वहीं पूर्व विधायक भगवान पाठक ने कहा कि जिस तरीके से सिकंदरपुर नगर में यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है, निश्चित रूप से आने वाले समय में यह इस क्षेत्र का सबसे बड़ा और सबसे अच्छा विद्यालय होगा। वहीं मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के द्वारा विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं को मेडल, कप तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

प्रबंधक शेख अहमद अली ‘संजय भाई’ के द्वारा सिकंदरपुर क्षेत्र के दर्जनों पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दयानंद प्रसाद, एहसानुल्लाह, घनश्याम प्रसाद, जितेंद्र कुमार, रेयाज अहमद, अनिल यादव, राजाराम, राजेश राय, मीडिया प्रभारी गौहर खान, हुम नसरीन, हेना कैसर, तमन्ना परवीन, सफिया, नफीसा, नाहिद फातिमा, ममता चौहान, श्रीमती पिंकी सोनी,

श्रीमती शांति मोदनवाल, राबिया सुल्ताना, कनिज गौसिया, लायबा, यासमीन आदि मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टिकोण से थाना अध्यक्ष दिनेश पाठक तथा चौकी प्रभारी रवींद्र पटेल शुरू से अंत तक अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक शेख अहमद अली ‘संजय भाई’ व संचालन मैनेजिंग इंचार्ज नजरुलबारी ‘बबलू सर’ ने किया।
अंत में नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष शर्मा ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े

शांति के लिए एशियाई बौद्ध सम्मेलन की क्या प्रासंगिकता है?

विद्यालय में कुमारी सुधा श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस: पराक्रम दिवस क्या है?

अमनौर प्रखंड के विभिन्न सरकारी और निजी विभागों में शान से लहराया तिरंगा

अमृत धरोहर क्षमता निर्माण योजना क्या है?

मशरक प्रखंड के विभिन्न सरकारी और निजी विभागों में शान से लहराया तिरंगा

Leave a Reply

error: Content is protected !!