बुधवार को जिले में कोरोना के 1823 जांच में 182 संक्रमित मिले है।

बुधवार को जिले में कोरोना के 1823 जांच में 182 संक्रमित मिले है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्री नारद मीडिया, प्रतीक कु. सिंह , मोतीहारी, पूर्वी चंपारण

जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की जांच कम हो रही है। जिसके कारण संदिग्धों की परेशानी बढ़ गई। बुधवार को जिले में कोरोना के 1823 जांच में 182 संक्रमित मिले हैं। जिसमें सिर्फ एंटीजेन किट के 773 जांच में 175 संक्रमित मिले हैं। जिसका प्रतिशत 23 है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को इलाज के क्रम में पांच मरीजों की मौत हो गई है। बुधवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 286 व आइसोलेशन वार्ड के 11 संक्रमित सहित 297 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए है। जिले में अप्रैल से अभीतक 4912 संक्रमित मिले हैं। जिसमें 2617 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए है। शेष बचे संक्रमितों में 260 को आइसोलेशन वार्ड, 17 को रेफर तथा 1875 को होम आइसोलेट किया गया है। जिले में फिलहाल 2152 एक्टिव केस है। बुधवार को मोतिहारी में 66 संक्रमित मिले हैं। वहीं ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरे 106 यात्रियों की जांच में एक संक्रमित मिले हैं। नए मिले संक्रमितों में मोतिहारी में 58, शरण नर्सिंग में 29, डंकन रक्सौल में 16, पकड़ीदयाल में 11, सुगौली में नौ, पीपराकोठी व हरसिद्धि में आठ-आठ, एसआरपी रक्सौल, अरेराज व तुरकौलिया में छह-छह, पताही में पांच, केसरिया, कोटवा, चिरैया, बंजरिया व छौड़ादानों में चार-चार, पहाड़पुर, ढाका, संग्रामपुर, आदापुर व चकिया में तीन-तीन तथा रक्सौल, मेहसी व कल्याणपुर में दो-दो संक्रमित मिले हैं। जबकि सदर अस्पताल परिसर स्थित आइसोलेशन वार्ड के 335 बेड में 94, डंकन रक्सौल में 60 में 46, एसआरपी रक्सौल में 40 में 27, रहमानिया 30 में 18, शरण नर्सिंग होम में 50 में 48, चकिया में 50 में 9, ढाका में 50 में तीन, अरेराज में 50 में 8, पकड़ीदयाल के 50 में 2 तथा पीएचसी के 192 बेड में 5 मरीज को भर्ती किया गया है। फिलहाल जिले में एक्टिव केस 2152 बताया जा रहा है। बुधवार को को जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगाए गए जांच शिविर में मात्र 1823 संदिग्धों की जांच की गई है। इसमें आरटीपीसीआर के 945 में 6, ट्रू नेट के 105 में 1 व एंटीजेन के 773 जांच में 175 पॉजिटिव मिले हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!