पापा ने मम्मी को मार दिया’, बच्चों के सामने पति ने पत्नी को काट डाला

पापा ने मम्मी को मार दिया’, बच्चों के सामने पति ने पत्नी को काट डाला

आग लगाई ही थी कि पहुंच गई पुलिस

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार के औरंगाबाद में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक निर्दयी पति ने पत्नी को टांगी से काट कर मौत के घाट उतारा है। घटना को अंजाम देने के बाद पति ने पत्नी के शव को बिस्तर में लपेट कर आग के हवाले भी कर दिया लेकिन मौके पर पुलिस के पहुंच जाने से शव पूरी तरह नहीं जल सका। पुलिस हत्यारे पति को धर दबोचने के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना जम्होर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह रघुनाथपुर गांव निवासी रमेश मौर्या का अपनी पत्नी लालती कुमारी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद गुस्से में आकर पति ने टांगी से पत्नी के गर्दन पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद बिस्तर पर गिरी पत्नी के शव को बिस्तर में ही लपेट कर आग के हवाले कर दिया। पापा ने मम्मी को जान से मार दिया मृतका लालती कुमारी (45) अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गई। बेटी ज्योति कुमारी 10 वर्ष की और बेटा गुंजन कुमार 8 वर्ष का है। दोनों ने ही पुलिस के समक्ष रोते हुए कहा कि पापा ने मम्मी को जान से मार दिया है। बेटी ने कहा कि पापा और मम्मी के बीच शुक्रवार रात में झगड़ा हुआ था। दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इसके बाद पापा ने मम्मी की बेरहमी से पिटाई की। कुछ देर बाद टांगी से गला काट दिया। वारदात के बाद से दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

दोनों काफी सहमे हुए हैं। हत्यारे ने कहा-जो भी घर में घुसेगा, उसे काट दूंगा घटना की सूचना मिलते ही पड़ोसी उसके घर के पास पहुंचे। पड़ोसियों को घर के पास पहुंचा देख वह अपने घर की छत पर चढ़ गया। छ्त से ही उसने टांगी हाथ में लहराते हुए पड़ोसियों को धमकी दी कि जो भी उसके घर में घुसेगा, उसे वह काट देगा। इस दौरान उसका एक बेटा और एक बेटी घर के दूसरे कमरे में दुबक गए जबकि पड़ोसियों ने घर में घुसने की हिम्मत नही जुटाई। इसके बाद पड़ोसियों ने ही घटना की सूचना जम्होर थाना की पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने हत्यारे पति को दबोंचा घटना की सूचना मिलते ही जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद फौरन सदल बल मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस घर को चारो ओर से घेरते हुए घर के अंदर घुसी और काफी मशक्कत कर हत्यारे पति को धर दबोंचा। दबोंचने के बाद पुलिस पति को गिरफ्तार कर थाना ले गई।

 

औरंगाबाद के सदर एसडीपीओ-1 संजय पांडेय ने बताया कि मामले में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया है। साथ ही पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।मौके पर एफएसएल की टीम साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। साथ ही मामले को लेकर भादंवि. की सुसंगत धाराओं के तहत जम्होर थाना में प्राथमिकी संख्या-11/25 दर्ज की गई है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हत्यारे पति ने रमेश मौर्या ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।अभियुक्त को पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज रही है।

यह भी पढ़े

25 हज़ार के इनामी कुख्यात बदमाश को भागलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पेट्रोल पंप से लूट मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

जानकीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

टॉप 10 में शामिल कुख्यात मोहम्मद मुख्तार गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!