पटना  पुलिस ने  हत्या कर भाग रहे बदमाश को किया एनकाउंटर

पटना  पुलिस ने  हत्या कर भाग रहे बदमाश को किया एनकाउंटर

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनपुरा इलाके में रात्रि लगभग 10 बजे दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया गया था, जिनमें से एक व्यक्ति इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इस गंभीर घटना में नामजद एक अभियुक्त ईशु को बीती रात बिहटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और उसे पाटलिपुत्र थाना ले जाया जा रहा था।गिरफ्तार करते समय आरोपी ने शौच के बहाने पुलिस की पकड़ से बचने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने उसे रोकने के लिए गोली चलानी पड़ी, जो आरोपी के पैर में लगी।

 

घायल आरोपी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी भागने की कोशिश में नीचे गिर गया था, जिसके बाद उसे फिर से पकड़ लिया गया।यह घटना राजधानी पटना में बढ़ते अपराध की गंभीर तस्वीर को उजागर करती है। हाल के समय में हत्या और अन्य गंभीर अपराधों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति चिंता का विषय बन गई है। चुनावी साल में यह विषय और भी संवेदनशील हो गया है, क्योंकि जनता की सुरक्षा और शांति पर सीधे सवाल उठ रहे हैं।

 

विपक्षी दल इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उनका कहना है कि अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए हैं और पुलिस पर उनका कोई डर नहीं रहा। विपक्ष के अनुसार, गृह विभाग और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार अपराध नियंत्रण में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे अपराधों ने जनता में भय का माहौल बना दिया है, जबकि सरकार की ओर से प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।सरकार ने फिलहाल मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी की गिरफ्तारी और जांच को प्राथमिकता दी है।

 

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था बहाल रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।पटना के मैनपुरा गोलीकांड ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या राज्य में सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, या फिर प्रशासन अपराधियों के सामने बुरी तरह फेल हो रहा है,आगामी समय में इस मामले में सरकार की ठोस कार्रवाई और पुलिस की भूमिका पर सभी की नजरें टिकी होंगी।

यह भी पढ़े

 “सारण पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित

पूर्णिया में पुलिस वैन और ट्रैक्टर में टक्कर, 3 घायल

पटना जा रहे बिहार पुलिस के हवलदार पर जानलेवा चाकू हमला, 4 हमलावर गिरफ्तार

पीएम के कार्यक्रम का न्‍यौता भाजपा नेताओं ने बांटा

 स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय ने पीएम मोदी के कार्यक्रम का नगर में बांटा आमंत्रण पत्र

सिसवन की खबरें : विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन

सहज शक्ति सर्व कल्याण संस्था और रेशमा अखौरी फाउंडेशन ने संयुक्त तत्वावधान से समर कैंप आयोजित

वाणिज्य महाविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय के १९८०-८४ बैच के छात्रों का द्वितीय पुनर्मिलन 28 जून 2025 को वाराणसी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!