छठ पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले मशरक थाना परिसर में आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई ! जिसमें प्रखंड क्षेत्र के छठ घाटों की विधि व्यवस्था की जानकारी पंचायत के जनप्रतिनिधियों से लिया गया ! पोखर, तलाब, और नदी वाले गहरे छठ घाटों को चिन्हित कर विशेष व्यवस्था किए जाने की बात कही गयी ! बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष रितेश मिश्रा ने जनप्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्र के छठ घाट की साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की !
और किसी तरह की परेशानी से प्रशासन को अवगत कराने को कहा ताकि प्रशासनिक स्तर पर तुरंत सहायता पहुंचायी जा सके ! मशरक सतिवारतीर, चरिहारा, मालिक के छठ घाट,डुमरसन सहित आधा दर्जन भीड़ भाड़ वाले छठ घाटों को गश्ती बल के पेट्रोलिंग के लिए चिंहित किया गया !
जबकि छठ व्रतियों की सुविधा के लिए पहले अर्घ्य और दुसरे अर्घ्य को तीन घंटे के लिए हनुमानगंज से डुमरसन के बीच बड़ी वाहनों की इंट्री पर रोक लगाई गई ! में छठ पूजा के अवसर पर भी स्टेशन फीडर रोड में फैली गंदगी का सवाल उठा ! जिसको गंभीरता से लेते हुए सीओ रविशंकर पाण्डेय ने नगर पंचायत के अधिकारी से अविलंब सफाई कराने को कहा गया !
बीडीओ मुहम्मद आशिक ने छठ व्रत के अवसर पर घाटों की साफ सफाई और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनप्रतिनिधियों और समाज सेवी से अपील की ! बैठक में मुखिया बच्चा लाल साह, अजीत कुमार सिंह, सरपंच अनिल सिंह,अधिवक्ता सरोज कुमार सिंह सहित अन्य शामिल हुए !
यह भी पढ़े
छठ पूजन सामग्री से सज गया बाजार, खरीददारी मे जुटे श्रद्धालु
नहाय-खाय से शुरू हुआ छठ पूजा का पर्व
सिधवलिया की खबरें : अगवा किशोरी को पुलिस ने किया बरामद
Raghunathpur: प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रघुनाथपुर : A K इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रभात व अनन्या ने मारी बाजी