रघुनाथपुर : A K इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित  क्विज प्रतियोगिता में प्रभात व अनन्या ने मारी बाजी

रघुनाथपुर : A K इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित  क्विज प्रतियोगिता में प्रभात व अनन्या ने मारी बाजी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

दो भागों में हुए क्विज प्रतियोगितामें उज्ज्वल, शिवम,अवनीश व आराध्या को मिला दूसरा व तीसरा स्थान

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर स्टेट बैंक के पीछे स्थित  A K इंटरनेशनल स्कूल द्वारा दीपावली के अवसर पर  सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराया गया. जिसमे सफल होने वाले अभ्यर्थियों को रघुनाथपुर के सलेमपुर में गुरुवार की शाम स्कूल के डायरेक्टर सहित अन्य मौजूद अतिथियों ने पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।

क्विज प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह में सबसे पहले मंच पर मौजूद सभी गणमान्यो ने मिलकर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया। कार्यक्रम का संचालन शेषनाथ चौधरी ने किया।

दो भागों में हुए प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में प्रथम स्‍थान प्रभात कुमार ने , द्वितीय स्‍थान उज्जवल कुमारी ने तथा  तृतीय स्‍थान शिवम कुमार ने बाजी मारी तो वही जूनियर ग्रुप में प्रथम स्‍थान अनन्या कुमारी , द्वितीय स्‍थान अवनीश कुमार व तृतीय स्‍थान अराध्या कुमारी रही। दोनो ग्रुपों के प्रथम विजेता को रेंजर साइकिल उपहार स्वरूप दिया गया।

बताते चले कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ो छात्र व छात्राओं ने भाग लिया था।

समारोह के बतौर मुख्य अतिथि व अतिविशिष्ट अतिथियों में पूर्व जिला पार्षद सदस्य राज बली मांझी, किरण कुमारी , उपेन्द्र तिवारी , नरहन मुखिया फिरोज खान , विश्वामित्र सिंह और विनोद कुमार सिंह सहित डॉ•हरदेश्वर सिंह , शिक्षक राजीव सिंह , तारकेश्वर सिंह , अंकित सिंह , कृष्णा तिवारी , श्वेता सिंह , पुष्पांजलि , सुधा देवी , पूजा देवी , जया कुमारी , शिवानी कुमारी संजना कुमारी व अन्य मौजूद रहे ।

यह भी पढ़े

क्या जाति प्रथा को उखाड़ फेंकने की जरूरत है ?

मजदूरों से भरी बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत

नेहरू की गलतियों का खामियाजा देश भुगता-किरण रिजिजू

Leave a Reply

error: Content is protected !!