सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया थाना परिसर में रविवार को अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में होने वाली सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों से अपील किया।

उन्होंने कहा कि इस बार पूजा समितियों को लाइसेंस नहीं दिया जायेगा। पूजा समिति के सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों का दायित्व बनता है कि सरस्वती पूजा और मूर्ति विसर्जन शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराये। असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर होगी।

उन्होंने कहा कि पूजा और विसर्जन के दौरान डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित होगा।साथ ही, मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। डीजे बजाने पर डीजे मालिक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वहीं सीओ अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि पूजा व विसर्जन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल लागू रहेगा।

उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों और गांवों को चिह्नित कर लिया गया है,जिस प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. बैठक में एसआई राजेश कुमार, एएसआई शैलेश कुमार सिंह, पीएसआई सोनम कुमार, भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र, मुखिया फसीहुज्जमा, मुखिया चंद्रमा, सरपंच संघ के अध्यक्ष झगरु यादव, बीडीसी सदस्य मकसूद आलम, मुन्ना यादव, सुनील चंद्रवंशी, बीरेंद्र प्रसाद, चंदा राम,संजय कुमार,दाउद खान,मुमताज अंसारी, राजेश गिरि, फिरोज गांधी आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़े

मन की बात: भ्रष्टाचार के दीमक को खत्म करें–मोदी.

महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर में पुण्यतिथि पर याद किये गये महात्मा गांधी

एनटीडी एवं कुष्ठ दिवस के रूप में मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि

जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में मनाया गया कुष्ठ रोग निवारण दिवस

पचरूखी की खबरें ः  सहलौर गांव में कुँए का  हुआ जीर्णोद्धार

Leave a Reply

error: Content is protected !!