मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन का कार्य हुआ पूरा

मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन का कार्य हुआ पूरा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार)

 

पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक कराने के उद्देश्य से प्रखंड के 20 पंचायतों के कुल 286 मतदान
केंद्रों का भौतिक सत्यापन सहायक निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा किया गया । बी डी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि प्रखंड के 20 पंचायतों के मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन में भवन , शौचालय , पेय जल , मार्ग , बिजली , रैंप आदि की जांच की गई । उन्होंने बताया इस कार्य
में दस सुपरवाइजर स्तर के लोगो को लगाया गया था । जिसमे बी ए ओ विनय कुमार को मिरजूमला तथा शंकरपुर , एम ओ शैलेन्द्र कुमार सिंह को बड़का गांव तथा बिठूं ना , बी सी ओ
राजन कुमार को बनसोही तथा खेढवा , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार सिंह को बलहा
एराजी तथा गोपालपुर , जे एस एस जितेंद्र कुमार को कैडिया तथा बिलासपुर , समन्वयक खुर्शीद आलम को सराय पड़ौली तथा महमदा , ईश्वर कुशवाहा को उतर साघर सुल्तानपुर तथा
दक्षिण साघर सुल्तानपुर , मुकेश कुमार को भिखमपुर तथा मोरा , बिनोद रंजन को महमदपुर
तथा सहस राव , प्रमोद कुमार राम को सोंधानी तथा ब्रह्मस्थान पंचायत के बूथों का सत्यापन की जिम्मेवारी थी ।

यह भी पढ़े

 प्रखंड के चार फर्जी शिक्षकों से बीडीओ ने पत्र जारी कर दस दिनों में जबाब मंगा

बीस पंचायतों में 1 लाख 55 हजार से अधिक मतदाता करेगे मताधिकार का प्रयोग

 बैकुण्ठपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने पेड़ को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!