पुलिस टीम पर हमला किये जाने के मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस टीम पर हमला किये जाने के मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

किशनगंज एक माह पूर्व खगड़ा रेड लाइट के पास चोरी के एक मामले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में सदर थाना की पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. माछमारा निवासी मोहम्मद नसीम और शमशाद को गिरफ्तार किया गया है. मामले में 13 आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके अलावे 30 -35 अज्ञात के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज है.

पकड़े गए दोनों आरोपितों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, एक आरोपित को पुलिस हिरासत से छुड़ाने, अनुसंधान में बाधा डालने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. ध्यातव्य है कि 26 अगस्त को शहर के लाइन मोहल्ले में विकास गुप्ता के घर से 15 लाख रुपए मूल्य के जेवरात व नगदी 60 हजार रुपए चोरी की घटित घटना मामले में सदर थाने में कांड संख्या 485/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. इसी मामले में पुलिस ने पहले एक आरोपित को गिरफ्तार किया था.

 

पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ में अन्य आरोपितों के नामों का खुलासा किया था. आरोपित के नाम के खुलासे के बाद पुलिस की टीम छापेमारी के लिए खगड़ा मछमारा पहुंची थी जहां पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले भी लिया था. इसके बाद आरोपित के परिजन विरोध करते हुए हिरासत में लिए गए आरोपित को छुड़ा ले गये. इसके बाद से ही पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने इस आशय की जानकारी दी है.

यह भी पढ़े

बिहार के मोकामा में चुनावी हिंसा और समीकरण

बिहार के दुलारचंद मर्डर में चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

तीजन बाई कैसी हैं- पीएम मोदी

भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ की अहम भूमिका- पीएम मोदी

ठंड के लिए अभी और करनी होगी प्रतिक्षा,क्यों?

जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा-मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में एकादशी पर हुए भगदड़ में नौ की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!