वाराणसी में पुलिस आयुक्त ने एनएसजी की कार रैली को दिखाई झंडी

वाराणसी में पुलिस आयुक्त ने एनएसजी की कार रैली को दिखाई झंडी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / लंका आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की ओर से आयोजित सुदर्शन भारत परिक्रमा के लिए ब्लैक कैट कार रैली को पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने झंडी दिखाकर रवाना किया। 12 राज्यों के सफर पर निकली रैली बीएचयू के मुख्य द्वार से बोध गया के लिए रवाना हुई। इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने एनएसजी को शुभकामनाएं दी।

कहा कि एनएसजी के कमांडो के अदम्य साहस और शौर्य पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि अगले साल 15 अगस्त को हम 75वीं वर्षगांठ मनाएंगे। वर्तमान पीढ़ी को आजादी की कीमत बताने की जरूरत है। खास कर युवाओं को स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और देख की आजादी की लड़ाई को जानने की जरूरत है। आजादी अचानक नहीं मिली है। इसके लिए अनगिनत बलिदान दिए गए हैं।

गौरतलब है कि एनएसजी की अखिल भारतीय कार रैली दिल्ली से चलकर बुधवार शाम बनारस के भारत माता मंदिर पहुंची। इस बीच रैली देश के 12 राज्यों के काकोरी मेमोरियल (लखनऊ), नेताजी भवन बैरकपुर (कोलकाता), स्वराज आश्रम (भुवनेश्वर), तिलक घाट (चेन्नई), फ्रीडम पार्क (बंगलुरू), अगस्त क्रांति मैदान (मुंबई) और साबरमती आश्रम (अहमदाबाद) जैसे ऐतिहासिक महत्व के अनेक स्थानों पर जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!