सांसद निधि  से दिए गए एम्बुलेंस में भारी मात्रा में पुलिस ने अबैध शराब बरामद किया

सांसद निधि  से दिए गए एम्बुलेंस में भारी मात्रा में पुलिस ने अबैध शराब बरामद किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सांसद रूढ़ी ने एम्बुलेंस संचालन समिति के बिरुद्ध पुलिस से करवाई करने की मांग किया है

सांसद ने एम्बुलेंस का दुरुपयोग होते करवाई पर पुलिस महकमे को धन्यवाद दिया

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

 

सारण सांसद निधि कोष से पंचायत स्तर पर दिए गए एम्बुलेंस से भगवान बाजार थाना ने बीते रात्रि 280 लीटर देशी शराब बरामद किया है।एम्बुलेंस प्रकरण को लेकर सांसद रूढ़ी फिर एक बार सुर्खियों में आ गए है।इस मामले में सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने अपने पक्ष रखते हुए सबसे पहले पुलिस महकमे व जिला के प्रशासन के लोगो को धन्यवाद दिया है, क्योकि इन्होंने ऐसे दुरुपयोग हो रहे गाड़ी को पकड़ने का काम किया है।इन्होंने एम्बुलेंस से जुड़े सभी समिति जन प्रतिनिधियों के बिरुद्ध अबैध कारोबार के मामले में कड़ी से कड़ी करवाई की मांग किया है।

इन्होंने कहा की  पंचायत एम्बुलेंस कोटवा पट्टी रामपुर छपरा निबंधन संख्या-BR04pA-3405,si. NO-49है,यह संसदीय फण्ड से 2018-19 में खरीदी गई थी।जिला एम्बुलेंस संचालन समिति द्वारा अनुबंध कर सितंबर 2019 में पंचायत एम्बुलेंस संचालन समिति से सभी शर्तो पर सहमति के उपरांत ग्रामीणों की आम सभा कर दिनांक 20अप्रैल 20 को पंचायत वासियों के सेवा के लिए दिया गया था।

इन्होंने कहा कि लगभग 22 हजार की गंगा के दियारा क्षेत्र आबादी की सुविधा के लिए यह दिया गया।जहाँ के मुखिया जय प्रकाश सिंह है वही चालक राकेश राय है,पंचायत सचिव अरविंद कुमार प्रसाद बताए जाते है।सांसद ने एम्बुलेंस के लिए मुखिया द्वारा दिया गया आवेदन पत्र ,एम्बुलेंस प्राप्ति प्रति,एकरारनामा,चालक के ड्राइवरी लाइसेंस उसका आधार कार्ड,समेत अन्य कागजात दिखाते हुए कहा कि बिना कागजात के व सहमति पत्र के  एम्बुलेंस सुपुर्द नही  की जाती है।

यह इस लिए किया जा रहा है कि पूर्व सांसद पप्पू यादव की तरह फिर कोई दूसरा गलती नही कर बैठे।मालूम हो कि पंचायत स्तर पर एम्बुलेंस संचालन के निम्न समिति है।मुखिया अध्यक्ष,पंचायत सचिव ,सचिव ,ए एन एम सदस्य,बिकाश मित्र सदस्य,सांसद द्वारा नामित ब्यक्ति समेत पांच ब्यक्ति शामिल है।

यह भी पढ़े

पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रवन्धक सिधवलिया स्टेशन का किया औचक निरीक्षण 

बीएचयू अस्पताल में मरीजों के लिए शुरू हुई निशुल्क अटल सेवा ‘बीमारी’ हालत में, नहीं हो पा रही थी सही से देख-रेख

रामनगर कटेसर गांव की झाड़ियों में बदहवास हाल में मिली युवती, गांव के तीन युवकों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

Leave a Reply

error: Content is protected !!