सोनपुर मेले में ‘प्रधान बाबू’ का जलवा, एक करोड़ के भैंसे की सबसे ज्यादा चर्चा
श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):

बिहार का सोनपुर मेला एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है। इन दिनों मेले में ‘प्रधान बाबू’ नाम का भैंसा चर्चा में है। जिसकी कीमत मालिक ने 1 करोड़ रुपए लगाई है। इस भैंसे के नाम से लेकर खुराक तक की चर्चा है। बीरबल सिंह बताते हैं कि भैंसे के जन्म के साल ही उनके पिता ब्रह्मदेव सिंह मुखिया बने थे। इसलिए इसका नाम प्रधान बाबू रखा है। भैंसे के सीमन से हर साल 20 लाख से ज्यादा की कमाई होती है। हर दिन भैंसा 8 लीटर दूध पीता है। लोगों ने इसकी कीमत 50 लाख लगाई है, लेकिन मैं एक करोड़ से कम में नहीं बेचूंगा। ये मेरे बेटे जैसा है।
मेले में प्रधान बाबू के देखने वालों की भीड़ लगी है। सरसों के तेल से भैंसे की मालिश होती है। काले रंग का भैंसा 38 महीने का हो गया है। भैंसा करीब 8 फीट लंबा और 5 फीट ऊंचा है। बेहद शांत स्वभाव का है। भैंस की जाफराबादी नस्ल मूल रूप से गुजरात की है। इस नस्ल की भैंस अधिक दूध देती है।
भैंसा मालिक ने बताया कि इसकी मां को गुजरात से लेकर आए थे। तब वो गर्भवती थी। हमारे घर में भैसे जन्म हुआ। खाने में भूसा के साथ रोज केला,सेब और काजू खाता है। भैंसा से हर साल करीब 18-20 लाख रुपए कमाते हैं। आपको बता दें सोनपुर मेले में 15 लाख रुपए के राजा और 11 लाख रुपए के सुल्तान घोड़े की भी चर्चा है। 9 नवंबर से 10 दिसंबर तक सोनपुर मेला चलेगा।
यह भी पढ़े
‘बहुत जल्द बदलेंगी सीमाएं, भारत को वापस मिलेगा सिंध’, राजनाथ सिंह ने कर दिया खुलासा
चुनाव आयोग ने देशभर में अफरा-तफरी मचा रखी है- राहुल गांधी
25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे राम मंदिर पर ध्वजारोहण
रचनात्मकता, उत्साह और रंगारंग गतिविधियों से सजा सहारा का वार्षिक मेला उत्सव
पोखरा में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, गांव में मातमी सन्नाटा
सिधवलिया की खबरें : देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार
बेगूसराय में मुठभेड़ के बाद अपराधी गिरफ्तार
गोरा बेटा हुआ तो सनकी पति ने कर दी पत्नी हत्या
छोटी छोटी उपलब्धियों को करें एंजॉय, मिलेगी बड़ी सफलता: एसपी मनोज तिवारी
ये कोहरा नहीं, आपके फेफड़ों का इम्तिहान है


