प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

• 9 तारिख को सभी स्वास्थ्य संस्थानों में लगेगा विशेष कैंप
• राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने जारी किया निर्देश
• पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):

छपरा। जिले में तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच कोविड टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। अब गर्भवती महिलाओं को भी टीका दिया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को सुलभ व आसान बनाने के लिए विभाग ने अच्छी पहल की शुरूआत की है। प्रत्येक माह 9 तारिख को स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन भी गर्भवती महिलाओं को कोविड 19 का टीका दिया जायेगा। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

जारी पत्र में कहा गया है कि गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए सत्र निर्धारण, पोर्टल पर पंजीकरण आदि से संबंधित पूर्व निर्गत निर्देश के आलोक में ऑनस्पॉट पंजीकरण के आधार पर टीकाकरण करवाया जाना है। स्वास्थ्य संस्थानों पर आने वाली गर्भवती माताओं की गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच के साथ कोविड-19 की टीका लगाया

 

जाना है। जो गर्भवती महिला टीका से अभी तक वंचित है। पीएमएसएमए(प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान) दिवस के दिन किये गये प्रसवपूर्व जाँच के अनुसार अनुमानित -19 टीका का व्यवस्था सभी स्वास्थ्य संस्था पर करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आने वाली गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जा सके। कोविड–19 टीकाकरण पूर्णत कोविन पोर्टल आधारित है। अतएव गर्भवती, महिलाओं के टीकाकरण के लिए सत्र निर्धारण, पोर्टल पर पंजीकरण आदि से संबंधित पूर्व निर्गत निदेश के आलोक में ऑनलाइन ऑन-स्पॉट पंजीकरण के आधार पर टीकाकरण कराने की बात कही गयी है।

फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा घर का दौरा:
स्वास्थ्य सुविधा में प्रसवपूर्व जांच, आउटरीच टीकाकरण सत्र, ग्राम स्वास्थ्य और पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) और शहरी स्वास्थ्य और पोषण दिवस कोई अन्य साइट जहां गर्भवती महिला के साथ बातचीत होती है, वहां स्वास्थ्य कार्यकर्ता जाकर जागरूक करेंगे। गर्भवती महिलाओं को उनके या बच्चे के स्वास्थ्य पर कोविड19 के संभावित जोखिमों, टीकाकरण के लाभों के बारे में बताना होगा। यदि गर्भवती महिला टीकाकरण करने का निर्णय लेती हैं तो उसे और उसके साथ आने वाले परिवार के सदस्य को टीकाकरण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में बताने की बात कही गयी है।

गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण का लाभ अधिक:
गर्भावस्था के दौरान कोविड-19 संक्रमण से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आ सकती है और यह भ्रूण को भी प्रभावित कर सकता है। विशेषज्ञों का विचार है कि गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लाभ इसके संभावित जोखिमों से कहीं अधिक हैं। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई, एमओएचएफडब्ल्यू) की सिफारिशों के आधार पर, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को मंजूरी दे दी है| देश में उपलब्ध कोविड19 टीकों से जुड़े जोखिमों और लाभों के साथ-साथ संक्रमण के संबंध में प्रदान की गई जानकारी के आधार पर एक गर्भवती महिला के पास टीकाकरण लेने का विकल्प होगा।

यह भी पढ़े

बीएचयू में ब्रिटिश उच्चायोग और काउंसिल – शिक्षकों से किया संवाद, साथ मिलकर काम करेंगे ब्रिटेन के शैक्षणिक संस्थान

पंचायत चुनाव में भाजयुमो की बड़ी भूमिका होगी : कर्णजीत सिंह

वाराणसी में गुंडों और गैंगस्टरों पर करें सख्त कार्रवाई,अवैध शराब और दवा की कालाबाजारी के खिलाफ चलाए अभियान – सीपी ए सतीश गणेश

काशी विद्यापीठ में कक्षाएं सुचारू रूप से न चलने से आक्रोशित हुए छात्र, बंद किया प्रशासनिक भवन में ताला

Leave a Reply

error: Content is protected !!