बिहार में निजी एंबुलेंस का किराया तय, अधिक राशि ली तो जाएंगे जेल, जानें किस वाहन का कितना है किराया

बिहार में निजी एंबुलेंस का किराया तय, अधिक राशि ली तो जाएंगे जेल, जानें

किस वाहन का कितना है किराया

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

स्वास्थ्य विभाग ने निजी एम्बुलेंस चालकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए निजी एम्बुलेंस का किराया तय कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ. नवीन चंद्र प्रसाद ने बुधवार को किराया निर्धारण सम्बन्धी आदेश जारी कर दिया।

आदेश के अनुसार स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग की समिति ने विस्तृत समीक्षा के बाद निजी एम्बुलेंस का किराया निर्धारित किया है। इसका उल्लंघन करने वालों पर बिहार आपदा नियंत्रण कोविड 19 कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। एम्बुलेंस संचालक पर एफआईआर कराई जाएगी। उसे जेल भेजा जा सकता है या जुर्माना लगाया जा सकता है या दोनों सजा हो सकती है। इन एम्बुलेंस में लाइफ सपोर्ट सिस्टम, जीवन रक्षक दवाएं एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध होने चाहिए।

बिहार में मात्र 400 एंबुलेंस ही हैं फिलहाल पंजीकृत
बिहार में लगभग 400 एंबुलेंस ही पंजीकृत हैं। ये ऐसी गाड़ियां हैं जिसे कंपनी एंबुलेंस के तौर पर ही बनाती हैं। इन पंजीकृत एम्बुलेन्स में पशुओं को ढोने वाली गाड़ियां भी हैं। वहीं ऐसी गाड़ियां जो बोलेरो या अन्य को एंबुलेंस के रूप में परिवर्तित किया जाता है, उसे दूसरी श्रेणी के तौर पर परिवहन विभाग पंजीकृत करता है। दूसरी श्रेणी में पंजीकरण होने के कारण उसमें से एंबुलेंस की पहचान मुश्किल हो जाती है। गाड़ी चालक इसी का फायदा उठाते हैं। जांच अभियान में अगर कभी एंबुलेंस की जांच होती है तो वह दूसरी श्रेणी में अपने आप को पंजीकृत बता कर बच निकलते हैं।

किस वाहन का कितना किराया 
वाहन    – 50 किमी तक   –  50 किमी से अधिक पर
छोटी कार (सामान्य)  –   1500    – 18 रुपये प्रति किमी
छोटी कार (एसी)   – 1700    – 18 रुपये प्रति किमी
बोलेरो/सूमो/मार्शल (सामान्य)   – 1800   – 18 रुपये प्रति किमी
बोलेरो/सूमो/मार्शल (एसी)   – 2100   –  18 रुपये प्रति किमी
मैक्सी/सिटी राइडर/विंगर/ टेम्पो   –  2500   –  25 रुपये प्रति किमी (14-22सीट)
जाइलो/स्कॉर्पियो/क्वालिस/टवेरा (एसी)  –  2500  –   25 रुपये प्रति किमी

यह भी पढ़े

दरौली के पुनक में कोरोना से युवक की मौत

स्वास्थ्य मंत्री जी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए:विवेक शुक्ला

कोरोना से डरे नहीं बल्कि अपने मजबूत हौसला से उसको कर सकते हैं परास्‍त

सीवान में खाना बना रही महिला को आपराधियाें ने मारी  गोली, मौके पर ही हुई मौत

कोरोना काल में जमाखोरी एवं कालाबाजारी की भूमिका.

बिहार में अब पंचायतें रहेंगी बीडीओ, डीडीसी व डीएम के हवाले.

वितरहीत हरिजन मध्य विद्यालय शंकरपुर के प्रधानाध्यापक आनंद त्रिवेदी का असामयिक निधन

पत्नी पर चढ़ा इश्क का नशा, तीन लाख के जेवर लेकर प्रेमी संग हो गई फरार 

सीवान जिले में नौ स्थान पर शुरू हुआ सामुदायिक किचेन

Leave a Reply

error: Content is protected !!