रघुनाथपुर : दादा के श्राद्ध के दिन चाकू से घायल पोते का इलाज के दौरान हुई मौत
पिता पुत्र है आरोपित, पोते आनंद शंकर की मौत से हर कोई दुखी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

आनंद शंकर की फाइल फोटो
सीवान जिला के रघुनाथपुर में दादा के श्राद्ध के दिन पोते को चाकू मारकर घायल करने के एक महीने इलाज के उपरांत पोते की मौत हो गई।
मामला रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के कौसड गांव निवासी दिवंगत ललन दुबे के श्राद्ध 11 नवम्बर 2025 की सुबह युवा आनंद शंकर दुबे अपने दोस्त राहुल दुबे के साथ मोटरसाइकिल से दूध लेकर आने के दौरान सुबह के करीब 8 बजकर 30 मिनट पर जब जा रहा था तभी गांव के ही पुत्र रजनीश सिंह और पिता शैलेन्द्र सिंह दोनों कौसड निवासी ने बिना किसी कारण के ताबड़तोड़ आनंद शंकर के पेट में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
दोस्त राहुल दुबे और ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर फिर सदर अस्पताल सीवान फिर पटना एम्स में इलाज के दौरान बीते दिन 11 दिसंबर को मौत हो गई। जिसका अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को सिसवन घाट पर किया गया।आनंद शंकर की मौत से हर कोई दुखी है।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक दुबे के परिवार पर तो जैसे दुखों का पहाड़ टूट गया.बता दे कि मृत युवक आनंद शंकर पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक दुबे का भतीजा था। मृतक के पिता संतोष दुबे के शिकायत पर 15 नवम्बर को स्थानीय पुलिस ने कांड संख्या 287/25 दर्ज कर आगे की कारवाई प्रारंभ कर दी है ।
दिवंगत दादा ललन जी दुबे एक सामाजिक व्यक्ति जनहित के मुद्दों को बराबर उठाते रहने वाले,जन आंदोलन में हमेशा आगे रहने वाले व्यक्ति थे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : दादा के श्राद्ध के दिन चाकू से घायल पोते का इलाज के दौरान हुई मौत
पूर्णिया में अपहरण, पॉक्सो मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:गया पुलिस ने हैदराबाद से पकड़ा, कई आपराधिक मामलों में था वांछित
14 दिसंबर को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का नाम होगा फाइनल
रोहतास में 2 गुटों में गोलीबारी, 2 लोग घायल, घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद
कक्षा 1 – 8 तक के सरकारी स्कूली बच्चों का द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी
विवेक रंजन मैत्रेय ने सीवान के 38 वें जिलाधिकारी के रूप में किया पदभार ग्रहण


