रघुनाथपुर की खबरे: प्रखंड प्रमुख ने बडुआ में पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास

रघुनाथपुर की खबरे: प्रखंड प्रमुख ने बडुआ में पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

प्रखंड का हर गांव होगा विकसित :प्रमुख मनोज सिंह

निखतिकलां गांव के कूड़ेदान से शराब बरामद.बुलाई सिंह के खिलाफ केस दर्ज

डमनपुरा में दरवाजे से बोलेरो हुई चोरी.चार के खिलाफ केस दर्ज

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

 

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को बडुआ गांव में 5 सौ फीट PCC सड़क का शिलान्यास किया।शिलान्यास के मौके पर प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों के सभी गांवों में विकास होगा.
इस मौकै पर पुर्व मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि आशकरण सिंह ,दिनबंधु दुबे , सुनेश्वर चौहान , अरविन्द कुमार सिंह ,पिंटू राम , राज कुमार बैठा , मनोरंजन सिंह , गोपाल जी पान्डेय , शैलेश कुमार सिंह सहित अन्य पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे

 

पुलिस ने एक कुडेदान से बीस लीटर देशी शराब बरामद किया

थाना क्षेत्र के निखतीकलां गांव से रघुनाथपुर पुलिस ने एक कुडेदान से बीस लीटर देशी शराब बरामद किया है।इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष मो• तनवीर आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त गांव में छापामारी किया गया । पुलिस की गाड़ी देख धंधेबाज फरार हो गया.सूचना के आधार पर तालाशी ली गई तो निखतीकलां निवासी पशुराम सिंह के घर के पीछे कूड़े में छिपाकर रखे गए बीस लीटर देशी शराब को जप्त किया गया । कारोबारी गुलेन्द्र सिंह उर्फ बुलाई सिंह को चिन्हित कर उसके खिलाफ थाना कांड संख्या- 160/22 दर्ज किया गया है।

 

दरवाजे पर खड़ी बोलेरो चोरी

थानाक्षेत्र के डमनपुरा निवासी प्रद्युम्न सिंह के दरवाजे पर खड़ी बोलेरो की चोरी रविवार की रात चोरों ने कर ली.जिसकी लिखित शिकायत प्रद्युम्न सिंह के पुत्र दुष्यन्त कुमार सिंह ने रघुनाथपुर थाने में चार से पांच अज्ञात व चार अरविंद कुमार सिंह,पंकज कुमार सिंह,सुरेश सिंह तीनो डमनपूरा गांव निवासी एवं चौथा रघुनाथपुर बाजार निवासी विश्वकर्मा शर्मा के पुत्र के खिलाफ केस 161/22 दर्ज कराया है.

 

घटना के सन्दर्भ में पीड़ित सिंह ने बताया कि घर के नजदीक बने करकट नुमा सेड में BR29N/7017 प्रत्येक दिनों की भांति रविवार की शाम को भी खड़ा किया था.लेकिन रात के 1 बजे के करीब नामजद चार व अन्य चार से पांच अज्ञात आरोपियों ने मिलकर गाड़ी को चोर चाभी से स्टार्ट कर काफी तेज गति में लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़े

रानीलक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी चम्पा यू एस ए डेट्रॉइट मे खेलेगी यूनिफाइड वर्ल्ड कप

पूर्वाेत्तर भारत में हिंदी भाषियों की बढ़ती संख्या के क्या मायने हैं?

लुलु माल का क्‍या है अबू धाबी लिंक?

परीक्षा में लड़कियों से अंडरगारमेंट उतरवाने की बात ‘मनगढ़ंत’–NTA

क्राइम ब्रांच ने फिल्म निर्देशक व पूर्व पत्रकार अविनाश दास को लिया हिरासत में,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!