Raghunathpur: स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Raghunathpur: स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीनियर वर्ग से अदिति कुमारी तो जूनियर वर्ग से आनंद दुबे रहे विजेता

गांव की मिट्टी कभी कमजोर नहीं होती, समय के साथ ऑलराउंडर बनने की है आवश्यकता: विजिलेंस डीएसपी

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अन्तर्गत भांटी गांव के विणा बाल विकास विद्यालय के प्रांगण में रविवार 4 दिसंबर को स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मौखिक परीक्षा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रघुनाथपुर, सिसवन, आंदर सहित अन्य प्रखंडों से भी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आयोजन समिति के निदेशक सह शिक्षक ज्ञानेश्वर पांडे ने बताया कि 27 नवंबर को लिखित परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं के अंक परिणाम के मुताबिक फाइनल मौखिक परीक्षा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

आयोजन में मुख्य अतिथि निगरानी विभाग के उप आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार श्रीवास्तव, पंजाब यूनिवर्सिटी भटिण्डा के प्रोफेसर भवनाथ पांडेय, सेवानिवृत्त डीपीओ रामजी पांडेय रहे। श्री श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा पास करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है जो आज यहां सब के चेहरे पर प्रत्यक्ष रूप से झलक रही है। गांव की मिट्टी कभी कमजोर नहीं होती इसी तरह एक दिन मैने भी अपने गांव की मिट्टी पर बैठकर शिक्षा प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि समय बहुत बदल गया है अब हर क्षेत्र में हमें जानकारी रखने की जरूरत है जिसके लिए हमें ऑलराउंडर बनना होगा। यहां आकर मुझे अथाह प्यार और ज्ञान का भंडार प्राप्त हुआ है जिसके लिए मैं आयोजकों को धन्यवाद करता हूं।

प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग 5-8 से आनंद कुमार दुबे पिता- स्वर्गीय चंद्रकांत दुबे पंजवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग 9-12 से अदिति कुमारी पिता-उपेंद्र शाह पंजवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों प्रथम विजेताओं को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। तो वही सीनियर वर्ग से द्वितीय स्थान नीरज कुमार सिंह, तृतीय स्थान आदित्य कुमार यादव, चतुर्थ स्थान सुरभि कुमारी, पंचम स्थान आनंद कुमार दुबे तथा षष्टम स्थान अमित कुमार ने तो जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान आदित्य कुमार यादव, तृतीय स्थान सुजीत कुमार, चतुर्थ स्थान विवेक यादव, पंचम स्थान संजना कुमारी, षष्ठम स्थान लकी यादव ने प्राप्त किया। जिनको क्रमशः इंडक्शन चूल्हा, खेल सामग्री, पाठ्य सामग्री, टेबल पंखा, दिवाल घड़ी से सम्मानित किया गया।

परीक्षा का संचालन सचिन पांडेय व शेषनाथ मिश्र के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों को प्रतियोगिता के निदेशक ज्ञानेश्वर पांडेय, अध्यक्ष ओमनाथ पांडेय, परीक्षा नियंत्रक श्याम प्रकाश मिश्र इत्यादि द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। आयोजन टीम में संतोष कुमार मिश्र, रोहित मिश्र, नवनीत पांडेय, मृत्युंजय मिश्र, मनोरंजन पांडेय, रविनाथ मिश्र, प्रभाकांत पांडेय, अतुल मिश्र, वेद मिश्र, विवेकानंद तिवारी, मुन्ना पांडेय, आशुतोष पांडेय, मीडिया प्रभारी महेश भगत व विनय पांडेय मुख्य रूप से शामिल रहे।

मौके पर डॉक्टर सुधीर तिवारी, अमरजीत दुबे, शेषनाथ, अवधेश सिंह, बृजमोहन राम, रवि कुमार, परमहंस मिश्र, संजीव कुमार महतो, शिवकुमार राम आदि अतिथियों के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं तथा उनके साथ आये उनके माता-पिता व अभिभावक तथा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम  प्रस्तुत किया गया

नाबालिग को शराब पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

सीवान के युवाओं ने मनाया स्वर्ण जयंती समारोह

मुझे चलने दो अकेला अभी मेरा सफर है रास्ता रोका तो मैं काफिला हो जाऊंगा–सीवान

Leave a Reply

error: Content is protected !!