राजनीति के देवता थे राजेंद्र बाबू :  मुख्य प्रवक्ता जन सुराज

राजनीति के देवता थे राजेंद्र बाबू :  मुख्य प्रवक्ता जन सुराज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पुण्यतिथि पर जनसुराज ने याद किया देशरत्न को ।

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जीरादेई में *जन सुराज अभियान की पहली समिति का लोकतांत्रिक तरीके से हुआ था गठन । रामेश्वर
प्रशांत किशोर ने देश रत्न को किया था नमन ।

 

पुण्यतिथि पर बुधवार को गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा राजेंद्र प्रसाद को जनसुराज ने याद किया ।
सर्वप्रथम जनसुराज साथियों ने बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
जिला मुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि राजेंद्र बाबू राजनीति के देवता थे जो आजीवन राजनीतिक शुचिता को बनाए रखे तथा सदैव गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा पर जोर दिया करते थे ।उन्होंने बताया कि राजेंद्र बाबू की तरह ही जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर शिक्षा की महता एवं राजनीतिक शुचिता को बनाए रखने के लिए पूरे बिहार में जनजागरण अभियान चला रहे है । जनसुराज के जिला संरक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया बिहार में जनसुराज की पहली समिति सिवान के जीरादेई में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई थी प्रखंड निवासियों के समक्ष खुले मंच से जन सुराज की सोच से सहमति रखने वाले सभी लोगों ने सर्वसम्मति से इस समिति के लिए लोगों का चयन किया। प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए जन सुराज और इसकी सोच पर अपने विचार रखे थे ।

प्रशांत किशोर ने कहा जिरादेई में कहा था कि “जन सुराज का उद्देश्य है बिहार में एक नई राजनीतिक व्यवस्था बनाना। सत्ता परिवर्तन हमारा मकसद नहीं है। अगर पदयात्रा के बाद सब लोगों की सहमति से कोई दल बनता भी है तो वो बिहार के सभी सही लोगों का दल होगा, प्रशांत किशोर का दल नहीं होगा। सब मिलकर अगर तय करेंगे तो दल बनाया जाएगा। मैं अभी लोगों से बात करने, उनकी समस्याओं को समझने में अपना पूरा वक्त लगा रहा हूं।

जो लोग विकास का दावा कर रहे हैं अगर उनको सच मान भी लिया जाए तो भी देश में सबसे ज्यादा अशिक्षित लोग, बेरोजगार लोग, गरीब लोग बिहार में रहते हैं।” बिहार के विकास के लिए सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास पर बल देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि देश के अग्रणी राज्यों में अगर बिहार को खड़ा करना है तो बिहार के लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा।

जिरादेई के जनसुराज साथियों ने जनसुराज के नीतियों को जन जन तक ले जाने के संकल्प को दोहराया।इस मौके पर स्थानीय मुखिया अच्छे लाल साह,मुरलीधर मिश्र,वार्ड सदस्य शालू कुमार, सुरेश राम,अमित तुरहा,सुमित यादव,पंकज कुशवाहा, इसराइल अंसारी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

रायसीना संवाद 2024 की प्रमुख बिंदु क्या हैं?

सिवान ब्लड डोनर क्लब के संथापक अध्यक्ष नीलेश वर्मा नील मध्‍यप्रदेश में हुए सम्‍मानित

प्रतीक काॅलेज आफ़ एजुकेशन ठेपहा में वित्तीय सुरक्षा की दी गयी जानकारी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!