मुंबई में सीने टॉक राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेंगे सिवान से राजेश पांडेय

मुंबई में सीने टॉक राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेंगे सिवान से राजेश पांडेय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

संस्कार भारती द्वारा मुंबई में आयोजित सीने टॉक राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने जा रहे राजेश पाण्डेय को प्रांतीय उपाध्यक्ष, अध्यक्ष,मंत्री, सह मंत्री ने सम्मानित कर किया विदा

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

सिनेमा और समाज का अटूट संबंध है। पिछले 125 वर्षों से सिनेमा, समाज को एक स्वस्थ मनोरंजन के साथ संदेश भी देती रही है। स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव के अवसर पर संस्कार भारती, अकादमी ऑफ थियेटर आर्ट्स, मुंबई विश्वविद्यालय के सहयोग से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 13 व 14 मई 2022 मुंबई विश्वविद्यालय के कलीना कैंपस में आयोजित किया गया है। इस संगोष्ठी में भाग लेने के लिए महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के शोधार्थी राजेश पाण्डेय भाग लेने हेतु जा रहे हैं। आप मूल रूप से सीवान के निवासी होने के साथ-साथ श्रीनारद मीडिया के संपादक हैं।

इस समारोह में सम्मिलित होने व यात्रा प्रारंभ करने से पहले संस्कार भारती के बिहार प्रदेश मंत्री जादूगर विजय, अध्यक्ष बृज मोहन प्रसाद,मंत्री सुनील कुमार, सहमंत्री देवाशीष शास्त्री एवं कमल किशोर प्रसाद ने विभिन्न प्रकार की यात्रा उपयोगी वस्तुएं देकर राजेश पाण्डेय का उत्साह बढ़ाते हुए सीने टॉकीज संगोष्ठी में भाग लेने की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर प्रदेश मंत्री जादूगर विजय ने कहा कि यह एक अद्भुत क्षण है जब मुंबई विश्वविद्यालय के कलीना केंपस में संस्कार भारती द्वारा इस तरह का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सिनेमा के महत्वपूर्ण योगदान को एक बार फिर से समझने के लिए राष्ट्रीय स्तर की यह पहली संगोष्ठी है, जो अपने आप में अद्वितीय होगी। वही संस्कार भारती के मंत्री बृजमोहन प्रसाद ने कहा कि विभिन्न भाषाओं के सम्मानित फिल्म निर्माता,सिनेमा के छात्र, समीक्षक और फिल्म प्रेमी एक मंच पर उपस्थित होकर सिनेमा के माध्यम से समाज को राष्ट्र को संदेश देने वाली कथा व चित्र पर अपनी समीक्षा प्रस्तुत करेंगे, जो अपने आप में अनूठी होगी।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सीवान से एकमात्र प्रतिनिधि राजेश पाण्डेय ने कहा कि संस्कार भारती द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है तथा संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष जादूगर विजय,मंत्री बृजमोहन प्रसाद समेत कई लोगों द्वारा मुझे सम्मानित कर उत्साहित करना और इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरणादाई वचनों से मुझे प्रेरित करना बहुत ही सुखद है। मैं इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लूंगा और समाज को एक नए संदेश देने में अपनी लेखनी के माध्यम से सफल हो पाऊंगा ऐसी मेरी इच्छा है।

साथ ही इस मौके पर संतूर गायन के विश्व प्रसिद्ध महारथी पदम विभूषण पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन पर एक शोक सभा भी आयोजित की गई जिसमें उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यह भी पढ़े

सार्वजनिक पोखरा को असामजिक लोंगो के द्वारा मिट्टी से भरने पर  ग्रामीण ने रोक लगाने हेतु अंचल पदाधिकारी को दिया आवेदन

सिधवलिया की खबरें ः बखरौर‚ अमरपुरा और करसघाट पंचायतों में योजनाओं की हुई जांच

तकनीकी दृष्टिकोण से ही द्रुत गति से बदल रहे समय के साथ बना पाएंगे सामंजस्य: गणेश दत्त पाठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!