भगवानपुर हाट की खबरें : कृषि विज्ञान केन्द्र की प्रधान बैज्ञानिक करोना के चपेट में

भगवानपुर हाट की खबरें : कृषि विज्ञान केन्द्र की प्रधान बैज्ञानिक करोना के चपेट में

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

प्रशासनिक महकमे में हड़कंप , सभी बैज्ञानिको व कर्मियों का जांच का डी एम का आदेश

श्रीनारद मीडिया, एम सार्वण , भगवानपुर हाट, (बिहार)

करोना के बढ़ते प्रकोप के चपेट में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र आ
गया । इस केन्द्र की प्रधान बैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमार मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के क्रम में करोना पॉजिटिव पाई गई ।

बुधवार को अस्पताल सूत्र से मिली खबर के अनुसार प्रधान बैज्ञानिक के करोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई है । ज्ञात हो कि कृषि विज्ञान केन्द्र इधर कुछ समय से लगातार किसानों का जिला स्तरीय , अंतरजिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन करता रहा है । जैसे ही यह खबर सामने आई है कि कृषि विज्ञान केन्द्र की प्रधान बैज्ञानिक
करोना पॉजिटिव पाई गई है । स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है ।
प्रभारी सी आई जनार्दन राम ने बताया कि जिलाधिकारी से प्राप्त आदेशानुसार कृषि विज्ञान केन्द्र के सभी बैज्ञानिको तथा कर्मियों का करोना जांच कराया जाएगा । बी डी ओ डॉ अभय
कुमार ने बताया जिलाधिकारी से आदेश मिलते ही कृषि विज्ञान केन्द्र को माइक्रोकांटिनेंटल जोंन के रूप में घोषित कर दिया जाएगा ।

 

जिला सांख्यकी पदाधिकारी के उपस्थिति में हुई क्राप कटिंग ।
श्रीनारद मीडिया, एम सार्वण , भगवानपुर हाट, (बिहार)

 

प्रखंड मुख्यालय के रामपुर खास गांव में गुरुवार को गेहू की सांख्यकी विधि से क्रॉप कटिंग में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रवि रंजन राकेश के नेतृत्व में कराया गया। जिसमें गांव के अवधकिशोर मिश्र के खेत में दस मीटर लम्बा व पांच मीटर चौरा रकवा में गेहू फसल की क्रॉप कटिंग की गई। खसरा नंबर 138 पर क्राप कटिंग की गई । जिसमे उन्नीस किलो ग्राम नौ सौ ग्राम गेहू का निकला। जिसका उत्पादन दर प्रति एकड़ पंद्रह क्विंटल वानवे किलो आंका गया । फसल उत्पादन के आकलन के लिए क्रॉप कटिंग कराई गई।इस मौके पर बीडीओ डॉ.अभय कुमार, सीओ युगेश दास,बीएओ विनय कुमार सिंह,बीएसओ जितेंद्र कुमार, सीआई जनार्धन राम,किसान सलाहकार मनबोध कुमार साह,अब्दुल कादिर,विकास मित्र मोतीलाल राम सहित किसान उपस्थित थे। जिला सांख्यकी पदाधिकारी ने बताया कि उपज दर का आकलन करने
हेतु क्राप कटिंग सांख्यिकी बिधी से की गई ।

 

ब्रह्मस्थान गांव में दवा का किया गया छिड़काव
श्रीनारद मीडिया, एम सार्वण , भगवानपुर हाट, (बिहार)
दो दिन पूर्व प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गाँ व में एक 65 वर्षीय व्यक्ति को करोना पॉजिटिव होने
पर गाँ व में भय का माहौल बना हुआ है । इसी बीच बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
डॉ अनिल कुमार ने करोना पॉजिटिव मिले मरीज के घर के साथ साथ अगल बगल में स्वास्थ्य
कर्मी उपेन्द्र कुमार सिंह तथा बीरेंद्र बसफोर के सहयोग से सोडियम हाईपो क्लोराइड का छिड़काव कराया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया किसके छिड़काव से जीवाणु मर जाएंगे । जिससे अन्य दूसरा करोना सक्रमित नहीं हो पाएगा । उन्होंने भीड़ से बचने का बल दिया । उन्होंने करोना संक्रमित परिवार को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश भी दिया

Leave a Reply

error: Content is protected !!