रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल नचाप में कक्षा 10 का प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, पीटीएम में विद्यार्थी व अभिभावक हुए सम्मानित

रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल नचाप में कक्षा 10 का प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, पीटीएम में विद्यार्थी व अभिभावक हुए सम्मानित

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, सेंगर,  एकमा, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल नचाप में कक्षा 10 के प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) प्राचार्य दशरथ साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।

विद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार कक्षा 10 के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। घोषित आंकड़ों के मुताबिक 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 4 प्रतिशत रही, जबकि 90 से 95 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 5 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं 85 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 8 प्रतिशत तथा 80 से 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 10 प्रतिशत रही।
पीटीएम के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, कमजोरियों व आगे की तैयारी को लेकर अभिभावकों से विस्तार से चर्चा की। विद्यालय के चेयरमैन परमेश्वर सिंह निदेशक राकेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार सिंह, एकेडमिक इंचार्ज उमेश कुमार सिंह, एचआर हेड अरविंद श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, शिक्षक विक्की सिंह, वीर सिंह राजपूत, संतोष कुमार ठाकुर, गुफरान हासिब, प्रिंस कुमार, वसंत राय आदि ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर परिश्रम व अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 के परीक्षा प्रणाली में बदलाव के बाद अब साल में दो बार परीक्षा दे सकेंगे विद्यार्थी: दशरथ साह

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, सेंगर,  एकमा, सारण (बिहार):

 

रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल नचाप में कक्षा 10 के प्री-बोर्ड परीक्षाफल के बाद आयोजित अभिभावक–शिक्षक बैठक (पीटीएम) को संबोधित करते हुए स्कूल के प्राचार्य दशरथ साह ने कहा कि
सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा प्रणाली में 2026 से बड़ा बदलाव किया गया है, जिसके तहत छात्र अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे। यह परीक्षा फरवरी व मई में आयोजित होगी। ताकि बच्चों का तनाव कम हो व बेहतर अंक लाने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा पहली परीक्षा अनिवार्य है और दूसरी सुधार के लिए वैकल्पिक होगी। विशेष बात यह है कि दोनों में से अच्छे अंक फाइनल माने जाएंगे और नई मार्कशीट में इंटरनल असेसमेंट के साथ दोनों परीक्षाओं के अंक दिखाई देंगे।

उन्होंने कहा कि नई मार्कशीट में इंटरनल असेसमेंट के अंक, दोनों परीक्षाओं के अंक और दोनों में से जो बेहतर स्कोर होगा, वह फाइनल स्कोर के रूप में ही दिखेगा।

11वीं कक्षा में प्रवेश में होगी सहुलियत:

स्कूल के एकेडमिक इंचार्ज उमेश कुमार सिंह ने कहा कि पहली परीक्षा के बाद मिलने वाले मार्क्स स्टेटमेंट के आधार पर 11वीं में प्रोविजनल एडमिशन हो सकेगा। दूसरी परीक्षा के बाद फाइनल एडमिशन होगा।

परीक्षा पैटर्न में बदलाव का उद्देश्य तनाव कम करना:

बताया गया है कि यह बदलाव छात्रों पर से परीक्षा के दबाव को कम करने व रटने की बजाय गहरी समझ विकसित करने के लिए किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह सुधार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत लागू किए जा रहे हैं।

परीक्षा का पहला व दूसरा चरण:

फरवरी माह में बोर्ड परीक्षा होगी व परिणाम अप्रैल में आएंगे। जिससे 11वीं में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। मई माह में दूसरी परीक्षा आयोजित होगी। जून माह में फाइनल परिणाम के साथ प्रिंटेड मार्कशीट मिलेगी, जिसमें दोनों परीक्षाओं के सर्वश्रेष्ठ अंक शामिल होंगे। सीबीएसई बोर्ड द्वारा इस साल से किए गए परीक्षा पैटर्न में बदलाव की अभिभावकों द्वारा सराहनीय बताया गया।

यह भी पढ़े

केवाईसी व फार्मर रजिस्ट्री अभियान में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय, सीओ खुद कर रहे मॉनिटरिंग 

सिधवलिया की खबरें : विवाहिता की जहर खाने से मौत 

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने की श्री रामनवमी शोभायात्रा समिति की बैठक

जब आवाज़ बनी हथियार: फाइलेरिया उन्मूलन की लड़ाई में सामुदयिक रेडियो बना भरोसेमंद साथी

जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा संस्थान की हुई बैठक

ब्रह्मा बाबा का संपूर्ण जीवन नारी सशक्तिकरण, आत्मज्ञान और विश्व शांति का जीवंत उदाहरण: बीके अनामिका

चोरी गयी मूर्ति बरामदगी के बाद ग्रामीणों की बैठक, नई कमेटी के गठन पर चर्चा

सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक,  डीजे बजाने पर प्रतिबंध

दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कैंप का होगा आयोजन

डीजे युक्त वाहनों के परिचालन पर 28 जनवरी तक पूर्ण प्रतिबंध

शहीद कप 2026 के उद्घाटन मैच में दानापुर ने बनारस को 20 रनों से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!