जात-पात से ऊपर उठकर बिहार के विकास के लिए वोट करें: प्रशांत किशोर

जात-पात से ऊपर उठकर बिहार के विकास के लिए वोट करें: प्रशांत किशोर

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow


जात-पात से ऊपर उठकर राज्य से बदहाली को भगाने के आप सब वोट को करें तभी नया बिहार बनेगा।लालू-नीतीश व मोदी नहीं जनता का राज चाहिए।
उक्त बातें जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को अमनौर प्रखण्ड के अरना कोठी कटसा के मैदान में बिहार बदलाव यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में नेताओं के चेहरा को देखकर नहीं बल्कि अपने-अपने बच्चों के चेहरा को देखकर मतदान करें तभी सूबे में जनता का राज और विकसित बिहार बनेगा।

 

प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले तीन सालों से मैं बिहार के गांव-गांव में घूम रहे हैं।।उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि वे नौवीं फेल अपने पुत्र को आज राजा बनाने के लिए तैयार है।और आपके बेटे को चपरासी का भी नौकरी नहीं मिल रहा।

भोजपुरी के सुपर स्टार कलाकार रितेश पाण्डेय ने कहा कि रोटी की तरह इस बार सरकार को पलटना है तभी बिहार का विकास होगा।अगर बिहार में रोजी-रोजगार चाहते हैं तो नया बिहार बनाना होगा।

जनसभा को मुख्य रूप से एमएलसी अशफाक अहमद,पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा,पूर्व आईपीएस जयप्रकाश सिंह,पूर्व जिप सदस्या मनोरमा कुमारी,अशोक प्रसाद गुप्ता,अब्दुल मन्नान,रापुकार मेहता,समता सिंह,कुलदीप महासेठ राघवेन्द्र प्रताप,मैनेजर सिंह,पुष्पा सिंह आदि ने संबोधित किया।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बच्चा राय व मंच संचालन अतुल कुमार ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!