Breaking

Rohit Sharma Wicket Controversy MI vs RR Match Sanju Samson did not commit any foul new video exposed IPL 2023

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2023 का 42वां मुकाबला रविवार रात मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भले ही रोहित शर्मा एंड कंपनी को जीत मिली हो, मगर मैच के बाद कप्तान के विकेट पर जरूर विवाद हुआ। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई जिसमें देखने को मिल रहा था कि संजू सैमसन का ग्लव्स टकराने से बेल्स गिरी है। इसके बाद संजू सैमसन पर बेईमानी के आरोप लगने का सिलसिला शुरू हुआ। मगर अब इस घटना का नया वीडियो सामने आया है जिसमें साफ-साफ देखने को मिल रहा है कि संजू सैमसन ने कोई बेईमानी नहीं की है।

आकाश चोपड़ा ने MI के इस प्लेयर को बताया फ्यूचर सुपरस्टार, कहा- उसका अलग ही लेवल है

इस नए वीडियो में दूसरे एंगल से भी विकेट को दिखाया गया है, जिसमें साफ देखने को मिल रहा है कि जब गेंद सैमसन के दस्तानों में पहुंची तो उनका हाथ स्टंप्स से काफी दूर था। जन्मदिन के खास मौके पर रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे। उन्होंने 5 गेंदों पर 3 रन बनाए।

डेविड विली हुए आईपीएल 2023 से बाहर, धोनी के चहेते खिलाड़ी की हुई आरसीबी में एंट्री

आप भी देखें वीडियो-

बात मुकाबले की करें तो, राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में बोर्ड पर 212 रन लगाए थे। आरआर को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में यशस्वी जायसवाल का अहम रोल रहा था। उन्होंने आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ते हुए 124 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

अमित मिश्रा के सामने लासिथ मलिंगा का महारिकॉर्ड, तोड़ते ही हासिल करेंगे ये मुकाम

हालांकि 212 रनों का स्कोर पर मुंबई के आगे छोटा रह गया, तीन गेंदें शेष रहते एमआई ने जीत दर्ज की। वानखेड़े स्टेडियम में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम ने 200 से अधिक का लक्ष्य हासिल किया हो। मुंबई के लिए अंत में टिम डेविड ने 14 गेंदों पर 45 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर 55 रन बनाए थे।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!