स्नातक तृतीय खण्ड के परीक्षा फॉर्म भरने में अवैध वसूली के बिरुद्ध आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर किया प्रदर्शन

स्नातक तृतीय खण्ड के परीक्षा फॉर्म भरने में अवैध वसूली के बिरुद्ध आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर किया प्रदर्शन

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

एच आर कॉलेज अमनौर में स्नातक तृतीय खण्ड के परीक्षा फार्म भरने में महाविधालय के कर्मियों द्वारा छात्रों से अबैध वसूली को लेकर किया आंदोलन।मंगलवार को आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने महा बिद्यालय के परिसर में कुलपति व प्राचार्य का पुतला दहन कर किया प्रदर्शन।

छात्रों काआरोप है कि  स्नातक पार्ट थ्री का परीक्षा फॉर्म भरने में विश्विद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक सौ रुपया शुल्क अवैध तरीका से वशूला जा रहा है।इन्होंने कहा कि छात्रों से किसी भी कीमत पर अवैध वशूली आर एस ए के कार्यकर्ता बर्दास्त नही करेगी।छात्र नेताओं ने कहा कि विश्विद्यालय द्वारा कहा गया है कि आज शाम तक ग्रेजुएशन सत्र 2019-22 पार्ट 01 का मार्कशीट आनलाईन अपलोड किया जाएगा।

जिसे सभी विधार्थी खुद से डाउनलोड कर सकेंगे। जिसका संगठन पूर जोर विरोध करती है। छात्र-छात्राओ का अंक प्रमाण पत्र का हार्ड कॉपी  विश्वविद्यालय प्रशासन निःशुल्क उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे।

छात्रों का कहना है कि  जब तक अवैध वशूली पर रोक नही लगता एवं अंक प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध नही होता है चरणबद्ध आंदोलन चलाने की बात कही।प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सुरजीत कुमार सिंह,आदित्य रंजन सिंह, नितेश राज पटेल,अभय, शशि,काजल,पूजा,महिमा, रिया, रेशम, रुबीना,चंदन शिबू सिंह, नेहा सिंह मुख्यरूप से शामिल थे।

 

यह भी पढ़े

  मशरक की खबरें –   भोजपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती में जानें को लेकर भाजपा सांसद ने की बैठक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बंगलादेश से  52 वर्ष पहले विस्थापित 63 हिंदू बंगाली परिवारों को  दिया आवासीय पट्टा

हिंडाल्को के लोकप्रिय मजदूर नेता रामदेव सिंह नहीं रहे

पीएम किसान की 11वीं किस्त कहां अटक गई, कहीं eKYC की वजह से तो नहीं रुकी है  

Leave a Reply

error: Content is protected !!