एकमा प्रखंड के स्कूलों में आयोजित हुई सुरक्षित शनिवार गतिविधि

एकमा प्रखंड के स्कूलों में आयोजित हुई सुरक्षित शनिवार गतिविधि

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

विद्यालयों में फोकल शिक्षकों ने करायी सुरक्षित शनिवार गतिविधि

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):


सारण जिले के एकमा  प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण किशोर महतो के निर्देशानुसार प्राकृतिक आपदा से बचाव हेतु एकमा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में स्कूली बच्चों को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत बाढ़ के दौरान राहत व बचाव से संबंधित गतिविधियों को कराया गया। एकमा की विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में फोकल शिक्षकों द्वारा सुरक्षित शनिवार गतिविधि आयोजित कराती गई।
इसी क्रम में गौसपुर स्थित उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका वीणा सिंह ने नेतृत्व में शनिवार को चेतना सत्र के बाद बाढ़ के पानी से घिरे लोगों को नाव की सहायता से सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के अलावा नदी के पानी में नाव पलटने और डूब रहे लोगों को रस्सी पानी में फेंककर, तैरकर व किनारे से दूसरी नाव को लेकर त्वरित सुरक्षित निकालने संबंधित गतिविधि कराती गई।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका वीणासिंह सिंह, फोकल शिक्षक ओमप्रकाश यादव, अंजू कुमारी, दिग्विजय कुमार गुप्ता, अनिता पांडेय, कमल कुमार सिंह, छविनाथ मांझी, सोनाली नंदा आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पानी में डूब रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने और काफी पानी पी लेने की स्थिति में पेट के बल लेटा कर पीठ पर दबाव देकर प्रभावित व्यक्ति के मुंह से पानी बाहर निकालने और उसके शरीर खासकर पेट का भार हल्का करने की गतिविधि करायी गई।

हर शनिवार को होगी सुरक्षित शनिवार गतिविधि: बीईओ

उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक विद्यालयों में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एकमा कृष्ण किशोर महतो ने क्षेत्र के सभी विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार के तहत गतिविधियों को कराने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को एकमा बीईओ श्री महतो द्वारा कन्या मध्य विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह द्वारा सुरक्षित शनिवार गतिविधि का निरीक्षण किया गया।
बीईओ श्री महतो ने अपने जारी निर्देश में कहा है कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) से सम्बंधित कार्यक्रमों को सभी प्राधानाध्यापक अपने विद्यालयों में संचालित कराना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर रहे हैं। कार्यक्रम से सम्बंधित प्रतिवेदन व्हाट्सएप के द्वारा प्रखंड/जिला कार्यालय को समर्पित करेंगे। ताकि प्रतिवेदन समेकित कर राज्य कार्यालय को समर्पित किया जा सके। विलम्ब अथवा उदासीनता माननीय सर्वोच्च न्यायालय की अवहेलना होगी। जिसके द्वारा प्रदत्त न्याय निर्णय के आलोक में इसे संचालित किया जा रहा है। इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के आधीन सभी प्रारंभिक विद्यालयों में फोकल शिक्षकों द्वारा यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े

बीआरसी गेट पर कीचड़ का साम्राज्य, शिक्षकों में रोष 

बीएलओ को दिया गया गरुड़ एप का प्रशिक्षण,गरुड़ से होगा बूथों का भौतिक सत्यापन

*वाराणसी में हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय मामले में हाईकोर्ट में अगले सप्ताह दायर होगी जनहित याचिका*

बिहार एसटीएफ की मऊ में बड़ी कार्रवाई, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन.

अमेरिका ने काबुल धमाकों के मास्टरमाइंड को मार गिराया.

Leave a Reply

error: Content is protected !!