महा पापी को पावन बना देते हैं साधुजन:असंग देव

महा पापी को पावन बना देते हैं साधुजन:असंग देव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पूरेभगई गांव में तीन दिवसीय सत्संग का हो रहा है आयोजन

जनप्रतिनिधियों सहित हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर सुखद सत्संग का ले रहे आनन्द

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

रामनगर/बाराबंकी। पूरेभगई गांव में राष्ट्रीय संत श्री असंग देव जी का तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जनप्रतिनिधियों सहित हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंचकर सत्संग का सुखद आनंद ले रहे हैं।
मानव कल्याण के लिए श्री असंग देव जी ने भजनों के माध्यम से प्रवचन सुनाया सोमवार की रात्रि में ”आदत जरा सुधार लो बस हो गया भजन” के माध्यम से कहा कि जो साधु, संत, पुरुष एक बीड़ी त्याग नहीं कर सकते हो तो इतने बड़े-बड़े भोग विलास कैसे छोड़ पाओगे एक चिलम में अटक गए जब चिलम का आकर्षण नहीं छूटता है तो चिलम में बने ही रहोगे चिलम पीने को किसने कहा स्वस्थ रहो, कम खाओ, चमकते रहो, संयम नियम से रहो, विषय वासना से दूरी बनाकर रहो, माता और बहनों के साथ मर्यादित व्यवहार करो, हंसते रहो और हंसाते रहो।
“चलना संभल-संभल कर मायानगर यही है”
संत महाराज ने कहा कि बेटियां भी संभल कर चलें, बहुए भी संभल कर चलें, साधु व नेता भी संभल कर चलें, मोह में कभी फिसल ना जाना गलत फैसला ना हो जाए धृतराष्ट्र की तरह, कहीं अभिमान में ना फिसल जाना रावण की तरह।
“गुरु के शरण में चले आइये” भजन गाकर कहां की कार से सत्संग में आए लेकिन अहंकार में ना आए, कार में चलना बुरा नहीं है लेकिन अहंकार में चलना बुरा है।
विमान में उड़ना बुरा नहीं है लेकिन बेईमान बनकर उड़ना बहुत बुरा है।
“महा पापी को भी पावन बना देते हैं साधु जान, बदलकर काके से कोयल बना दे हंस बगुले को, गुप्त है ज्ञान की गंगा बहा देते हैं साधुजन
कहा की सत्संग सुनना चाहिए सत्संग सुनने में कोई बुराई नहीं क्योंकि फूल हमेशा खुशबू देता बदबू नहीं देता इसलिए सत्संग में आएंगे तो साधु आपको ज्ञान ही देगा।
इस अवसर पर सत्संग में निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी पूर्व ब्लाक प्रमुख हरख सुरेंद्र सिंह वर्मा, प्रधान रौजा शिवकुमार वर्मा, लालजी वर्मा, कपिल पांडे, डॉक्टर अवधराम वर्मा, अमरीश चतुर्वेदी, कैलाश यादव, हरगोविंद वर्मा, मनोज यादव, हिमांशु यादव, रामप्रकाश वर्मा, विजय वर्मा, पूर्व प्रधान राजदेव वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पूरे भगई जितेंद्र कुमार सहित हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

सारण शिक्षक निर्वाचन उप चुनाव में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने आनंद पुष्कर को उम्मीदवार बनाया

बाराबंकी डीएम सपरिवार लोधेश्‍वर महादेव में किया पूजा अर्चना

भगवानपुर हाट की खबरें : जीडीपी निर्माण के लिए पंचायतों में हो रही है ग्राम सभा की बैठक

‘राजनीतिज्ञ’ ममता नहीं, बल्कि ‘प्रशासनिक’ ममता के साथ काम करना चाहेंगे-सीवी आनंद बोस

वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया की सीवान इकाई का हुआ गठन

Leave a Reply

error: Content is protected !!