बड़हरिया के 50 मिडिल और अपग्रेड मिडिल स्कूलों में उपलब्ध कराये गये साइंस किट

बड़हरिया के 50 मिडिल और अपग्रेड मिडिल स्कूलों में उपलब्ध कराये गये साइंस किट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

प्राइवेट स्कूलों की तरह ही अब सरकार के स्कूलों में भी बच्चे लर्निंग बाई डूइंग के तहत विज्ञान के विषयों को समझ सकेंगे। अब सरकारी स्कूलों में बाल वैज्ञानिक तैयार होंगे। उनके सीखने व प्रोत्साहन के लिए साइंस किट की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी।

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के 50 सरकरी स्कूलों में प्राइमरी साइंस किट और माइक्रोस्कोप उपलब्ध कराया गया है, जहां विद्यार्थी अब खुलकर प्रयोग कर सकेंगे। जिससे विद्यार्थी अपने सब्जेक्ट को लेकर निरंतर प्रयोग कर सकेंगे।
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों ने बच्चों को साइंस किट और माइक्रोस्कोप के बारे में जानकारी दी।

यह साइंस किट
विज्ञान के क्षेत्र में कम होते रुझान की भरपाई करेगा और बच्चों में नया उत्साह भरेगा। विद्यार्थियों में विज्ञान में दिलचस्पी बनाए रखेगा।
स्कूलों में विद्यार्थी कैसे साइंस किट का उपयोग कर सकते हैं, उसके लिए विभाग की ओर से साइंस टीचराें ने बच्चों को जानकारी दी।

डीपीओ एसएसए अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि मिडिल और अपग्रेडेड मिडिल स्कूलों के छह से आठ कक्षा तक के बच्चों भौतिकी, रसायन विज्ञान और संबंधित प्रयोग कराये जा सकेंगे।

इसमें भौतिकी के प्रयोग और गतिविधियां बताई जायेंगी। इसके तहत प्रखंड के मवि दीनदयालपुर, मवि कैलगढ़, मवि सदरपुर, मवि हरदियां, मवि लकड़ी, उमवि महबूबछपरा, उमवि चक पड़रौना, उमवि औराईं, उमवि भलुईं, उमवि पकड़ी सहित 50 स्कूलों में प्राइमरी साइंस किट और माइक्रोस्कोप उपलब्ध कराया गया है।

यह भी पढ़े

लूट की बड़ी योजना बनाते दो कुख्यात चढ़े पुलिस के हत्थे, कई जिलों की पुलिस कर रही पूछताछ

भारतीय अर्थव्यवस्था पर राजकोषीय घाटे का क्या प्रभाव है?

पीएम मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा,क्यों?

बालासोर ट्रेन हादसा में रेलवे के तीन अफसरों का नाम

मांझी की खबरें : वाराणसी से माँझी के रामघाट पर लोहे से निर्मित प्लेटफार्म पहुंचा

मांझी की खबरें : वाराणसी से माँझी के रामघाट पर लोहे से निर्मित प्लेटफार्म पहुंचा

Leave a Reply

error: Content is protected !!