रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की सात बेटियाँ  वीरबहादूर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सोलह सदस्सीय हैंडबॉल टीम में हुई शामिल  

रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की सात बेटियाँ  वीरबहादूर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सोलह सदस्सीय हैंडबॉल टीम में हुई शामिल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार):

आल इंडिया विश्वविद्यालय महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप 2021-22 हेतु वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय हैंडबॉल महिला टीम हेतु गठित 16 सदस्सीय टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी 7 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए एकेडमी के संस्थापक एवं निदेशक संजय पाठक ने बताया कि हमारे लिए काफी गर्व की बात है कि हमारी गांव की बेटियां उत्तर प्रदेश एवं पंजाब के विश्वविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करते हुए विश्व विद्यालय की फुटबॉल एवं हैंडबॉल टीम में शामिल होकर हमारी गौरव बढ़ा रही हैं।

इसी कड़ी में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी हैंडबॉल चैंपियनशिप 2021-22 हेतू वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की गठित 16 सदस्य महिला हैंडबॉल टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की 7 बेटियां शामिल की गई हैं। पाठक ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 16 फरवरी 2022 से 25 फरवरी 2022 तक आयोजित चयन सह प्रशिक्षण शिविर में विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली स्नातक भाग 3 भाग-2 के 8 खिलाड़ी शामिल हुई थी,जिसमें से बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 7 खिलाड़ियों का चयन विश्वविद्यालय की टीम में किया गया।

जिसमें खुशबू कुमारी, खुशबू कुमारी यादव ,रागिनी कुमारी ,सुमन कुमारी, निभा कुमारी, गायत्री कुमारी एवं चंदा कुमारी शामिल हुई है ।अभी चयनीत टिम 26फरवरी 2022से 1मार्च 2022तक आयोजीत पूर्वी क्षेत्र विश्वविद्यालय चैम्पियनशिप खेलेंगी ।इसके पूर्व भी स्नातक भाग तीन की छात्रा खुशबू कुमारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम में शामिल होकर विश्वविद्यालय के लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल महोदय ने सम्मानित भी किया था ।

इन खिलाड़ियों के चयन से यह साबित हो रहा है कि गांव की भी प्रतिभावान बेटियां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एवं अपने परिवार की पहचान कायम करने में सफल हो रही हैं एवं खेल में आकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने आत्म निर्भरता को भी मजबूती प्रदान करने में सफल हो रही हैं ।

इन खिलाड़ियों के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय टीम में चयनित होने पर आई एम एस सिवान के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा,सचिव डॉ शरद चौधरी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर रामा जी चौधरी ,रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर एन ओझा, डॉक्टर संगीता चौधरी, डॉ अशोक कुमार ,डॉ राम एकबाल प्रसाद गुप्ता,

सिवान हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष इष्ट देव तिवारी,कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, उपाध्यक्ष काशीनाथ मिश्रा, रमेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव विकास कुमार दीक्षित, मोहम्मद मुनीब अंसारी ,अखिलेश दिक्षित,श्रीमती अफरोज अंसारी, श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह ,लाल बहादुर प्रसाद सहित कई लोगों ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं।

यह भी पढ़े

बिजली कर्मी के द्वारा महिला से बदसलूकी करने का वीडियो वायरल

बड़हरिया के जोगापुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, आर्म्स निर्माता हुआ फरार

क्विज,परिचर्चा और पेंटिंग प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दिखायी प्रतिभा,हुए पुरस्कृत

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!