मुफ्त में आइसक्रीम देने से मना किया था, अपराधियों ने दुकानदार के मुंह में मारी गोली 

मुफ्त में आइसक्रीम देने से मना किया था, अपराधियों ने दुकानदार के मुंह में मारी गोली

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में आइसक्रीम दुकानदार की हत्या कर दी गई। कारण बस इतना था कि दुकानदार ने मुफ्त में आइसक्रीम देने से मना किया था। इतनी सी बात पर अपराधियों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिचछो पोखर के पास यह घटना हुई हैं। जो थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित है।

इसी जगह पर  सरधो निवासी विक्रम तांती के पुत्र दुखन तांती (22) को किसी पांडव यादव नामक युवक ने गोली मार दिया। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी वारदात उस समय हुई जब इस क्षेत्र में सात दिवसीय भागवत कथा के आयोजन को लेकर मेला लगा हुआ था।

 

इस दौरान आरोपी पांडव यादव वहां पहुंचा, और दुखन से फ्री में आइसक्रीम मांगने लगा। जब दुखन ने देने से इनकार किया तो पांडव ने उसे मुंह में गोली मार दिया। आसपास के लोग फौरन घायल को मायागंज अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

 

मां बोली- बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी मृतक की मां सुमा देवी ने रोते बिलखते हुए बताया कि मुझे सूचना मिली कि मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसकी किसी से कोई दुश्मनी और विवाद नहीं था। जब तक हम घटनास्थल पर पहुंचे, लोग उसे अस्पताल ले जा चुके थे। लोगों ने कहा- नशेड़ी है आरोपी स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपित पांडव यादव नशे का सेवन करता है, वहीं उसके पिता कपिल यादव भी नशेड़ी हैं।

 

लोगों का कहना है कि पांडव रंगदारी मांगने आया होगा और जब दुखन ने उसे कुछ नहीं दिया तो उसने गोली मार दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही लोदीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। और जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के घर पर छापेमारी की गई, लेकिन वह फरार है। उसकी तलाश चल रही है। आसपस के थाने की मदद ली जा रही है।

यह भी पढ़े

तहरीम फातिमा ने इंटर साईंस की परीक्षा में  94.2 अंक प्राप्‍त कर बनी जिला टॉपर, परिवार का नाम किया रौशन

Bihar Board 12th Topper List 2025:   बिहार बोर्ड के टॉपरों की लिस्ट पढ़े, ये रहे साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में टॉपर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!