विशिष्ट मन्त्र से सरस्वती माँ का पूजन करें?

विशिष्ट मन्त्र से सरस्वती माँ का पूजन करें?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का खास महत्व है। माघ महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। यह दिन मां सरस्वती को समर्पित है, ग्रंथों के अनुसार विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती के आशीर्वाद से स्टूडेंट्स को विद्या, बुद्धि और सफलता मिलती है। धर्म ग्रंथों में इसके लिए मां सरस्वती के मंत्र बताए गए हैं।

इस तरह करें पूजा

सुबह स्नान के बाद पीले अथवा सफेद रंग के वस्त्र धारण कर सरस्वती की पूजा का संकल्प लें। पूजा स्थान पर मां सरस्वती की मूर्ति अथवा तस्वीर स्थापित करने के बाद गंगाजल से स्नान कराएं व पीले वस्त्र पहनाएं। पीले फूल, पीला गुलाब, धूप, दीप अर्पित करें। गेंदे के फूल की माला पहनाने के बाद पीले रंग की मिष्ठान का भोग लगाएं। सरस्वती वंदना, मंत्र व पूजा करें।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
1. सरस्वती ध्यान मंत्र
ॐ सरस्वती मया दृष्ट्वा, वीणा पुस्तक धारणीम् ।
हंस वाहिनी समायुक्ता मां विद्या दान करोतु में ॐ ।।2. परीक्षा में सफलता के लिए मंत्र
नमस्ते शारदे देवी, काश्मीरपुर वासिनी,
त्वामहं प्रार्थये नित्यं, विद्या दानं च देहि में,
कंबू कंठी सुताम्रोष्ठी सर्वाभरणंभूषिता,
महासरस्वती देवी, जिव्हाग्रे सन्नी विश्यताम् ।।
शारदायै नमस्तुभ्यं , मम ह्रदय प्रवेशिनी,
परीक्षायां समुत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा।।

3. सरस्वती मंत्र विद्यार्थियों के लिए
सरस्वति नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि ।
विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा ॥4. सरस्वती मंत्र बुद्धि वृद्धि के लिए
ॐ ऐं ह्रीं श्रीं वाग्देव्यै सरस्वत्यै नमः ।

5. सरस्वती मंत्र धन और बुद्धि के लिए
ॐ अर्हं मुख कमल वासिनी पापात्म क्षयम् कारी वद वद वाग्वादिनी सरस्वती ऐं ह्रीं नमः स्वाहा।

6. विद्या और ज्ञान बढ़ाने के लिए सरस्वती मंत्र
सरस्वति महाभागे विद्ये कमललोचने ।
विद्यारूपे विशालाक्षि विद्यां देहि नमोस्तुते ॥

 

7. विद्या प्राप्ति के लिए

सरस्वत्यै नमो नित्यं भद्रकाल्यै नमो नम:।
वेद वेदान्त वेदांग विद्यास्थानेभ्य एव च।।
सरस्वति महाभागे विद्ये कमललोचने।
विद्यारूपे विशालाक्षी विद्यां देहि नमोस्तुते।।

Leave a Reply

error: Content is protected !!