अमित शाह से शुभेंदु अधिकारी ने की मुलाकात, बंगाल हिंसा पर हुई बातचीत.

अमित शाह से शुभेंदु अधिकारी ने की मुलाकात, बंगाल हिंसा पर हुई बातचीत.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आज शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात की। दिल्ली स्थित गृह मंत्री के आवास पर यह मुलाकात हुई। इस दौरान बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई हिंसा के विषय पर बातचीत की गई। माना जा रहा रहा था कि आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद भी टीएमसी (TMC) और भाजपा के बीच तनातनी बनी हुई है।

दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं शुभेंदु अधिकारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुभेंदु दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। अमित शाह से मुलाकात के बाद वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा वह बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि शुभेंदु अधिकारी बीती रात दिल्ली पहुंचे थे। गौरतलब है कि सोमवार दोपहर अचानक शुभेंदु अधिकारी को दिल्ली तलब किया गया था। इसके बाद दिल्ली पहुंचे हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा को लेकर पार्टी चिंता जता चुकी है।

नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को हरा चुके हैं शुभेंदु

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी टीएमसी और भाजपा के बीच विवाद बना हुआ है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से ममता बनर्जी को पराजित किया था। हालांकि, चक्रवाती तूफान यास से हुए नुकसान की समीक्षा करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने के बाद से राजनीति गरमाई हुई है।

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में नौकरी के नाम पर जालसाजी के आरोप के तहत शुभेंदु के करीबी रखाल बेरा को गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही कांथी थाने में दर्ज प्राथमिकी में शुभेंदु के भाई और नगर निकाय के प्रमुख सौमेंदु अधिकारी सहित दो अन्य लोगों के नाम भी शामिल थे। ऐसा माना जा रहा है कि बंगाल में ममता सरकार लगातार शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ शिकंजा कंस रही है।

ये भी पढ़े….

Leave a Reply

error: Content is protected !!