सिधवलिया की खबरें :  श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं रहते तों जनसंघ नहीं रहता, जनसंघ नहीं रहता तों भाजपा नहीं रहती

सिधवलिया की खबरें :  श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं रहते तों जनसंघ नहीं रहता, जनसंघ नहीं रहता तों भाजपा नहीं रहती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं रहते तों जनसंघ नहीं रहता, जनसंघ नहीं रहता तों भाजपा नहीं रहती, और भाजपा नहीं रहती तों हम कार्यकर्ता नहीं रहते l श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ही देन है कि अखंड भारत का निर्माण हुआ और आज भारत का नाम पुरे विश्व मे अग्रणी के रूप मे है l उक्त बाते सिधवलिया प्रखंड के हरपुर टेंगराही गाँव स्थित एकसठ नंबर बूथ पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह मे उनके तैल चित्र पर पुष्पार्पण करते हुए पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कही l उन्होंने कहा की श्यामा प्रसाद मुखर्जी ही अखंड भारत का लौ जलाया l उन्होंने ही जनसंघ की स्थापना की तथा जनसंघ के अध्यक्ष भी वही थे l उन्होंने एक देश, एक क़ानून के तहत जम्मू कश्मीर मे कांग्रेस की सरकार से बिना अनुमति के चले गए जिसका परिणाम था कि कौग्रेस सरकार ने मुखर्जी की हत्या करा दी l उनके मरने के बाद 1980 मे जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी बनी जिसके नेतृत्व कर्ता अटलबिहारी वाजपेयी हुए और 2014 मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारत मे भाजपा सत्ता मे आई l श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रेरणा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सपने को साकार कर जम्मू कश्मीर मे 370 और 35 A हटा तथा हम बिना अनुमति लिए जम्मू कश्मीर मर हम स्वतंत्र रूप से रहते है l पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई मे भाजपा सबसे पीछे बैठे कार्यकर्ता को सबसे आगे बैठाती हैl जिसका परिणाम है कि पूर्व राष्ट्रपति भी अनुसूचित जाति से हैं और आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक आदिवासी महिला का चयन कर चर्चा का विषय बने हुए है l समारोह मे संजय सिँह, तेजेश्वर मिश्र, आर एन वर्मा, रामनरेश सिँह, गोल्डन, विनय यादव, पवन गुप्ता, प्यारेलाल, गणेश सिँह, सुमित श्रीवास्तव, लालबाबू पटेल, परशुराम सिँह, विजय सिँह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे l

 

बकरीद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

बकरीद का पर्व शांति सौहार्दय के बीच मनाने को लेकर महम्मदपुर थाना परिसर में अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक बुधवार को की गई ।बैठक के दौरान शांति सोहार्दय के बीच बकरीद का पर्व मनाने पर चर्चा किया गया ।शांति समिति की बैठक शामिल सदस्यों ने आपसी भाईचारा प्रेम के बीच बकरीद मनाने पर बल दिया।शांति समिति की बैठक में शामिल अंचलाधिकारी ने कहा कि कही कोई अनहोनी घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन को तुरंत सूचित करें जिससे कि घटना पर अंकुश लग सके। बैठक में बीडीओ अभ्युदय कुमार, थानाध्यक्ष राजेश गुप्ता, मुखिया सुभाष यादव,नागेंद्र साह, सुमन श्रीवास्तव , सरपंच सिकंदर साह, के अलावे कई लोग मौजूद थे।

 

 

मत्स्यजीवी प्रबंध कार्यकरणी समिति के चुनाव को लेकर सात लोगों ने किया नामांकन

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड मत्स्यजीवी प्रबंध कार्यकरणी समिति के चुनाव को लेकर मंगलवार से शुरू हुए नामांकन में कुल सात व्यक्तियों ने अपना नामांकन मंत्री पद के लिए किया है ।बीडीओ अभ्युदय ने बताया कि मंगलवार को एक और बुधवार को छह व्यक्तियों ने अपना नामांकन पत्र दाvखिल किया है। प्रखंड मत्स्यजीवी प्रबंध कारिणी समिति के मंत्री पद के लिए हो रहे चुनाव में नामांकन के बाद सवीक्षा का कार्य किया जाएगा। उसके उपरांत चुनाव कराया जाएगा।

 

 

यह भी पढ़े

छात्र पढ़ने नहीं आते तो सैलरी का 23 लाख यूनिवर्सिटी को लौटाने पहुंचे शिक्षक.

जुलाई के तीसरे सप्ताह में वर्षा की संभावना …. कृषि बैज्ञानिक

मानव के मुक्ति का एक मात्र मार्ग श्री कृष्ण नाम का जाप है

 सामाजिक कार्यकर्ता नागमणि दिल्ली में समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित हुए

चार हाथ-चार पैर के साथ बच्चे का हुआ जन्म,उमड़ी भीड़.

Leave a Reply

error: Content is protected !!