सांसद रूढ़ी ने पर्यटक स्थल केंद्र के तालाब में पुत्री संग किया नौका बिहार,पर्यटक स्थल केंद्र का उठाया लुफ्त 

सांसद रूढ़ी ने पर्यटक स्थल केंद्र के तालाब में पुत्री संग किया नौका बिहार,पर्यटक स्थल केंद्र का उठाया लुफ्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के पर्यटक स्थल केंद्र पुरवारी पोखरा में सांसद निधि से बिहार का पहला म्यूजिकल फाउंटेन से पोखरा का सौन्दर्यकरण किया गया है।ऐसे तालाब के चारो तरफ पेड़ पौधे की हरियाली,परिसर में भगवान शिव व राम जानकी का मंदिर,सभागार भवन यहा के वातावरण का अनोखा मंजर प्रदर्शित करता है।

पोखर के लिए सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी  ने बुधवार को सात वोट,लाइफ जॉकेट प्रदान किया,इस दौरान इन्होंने स्वयं अपनी छोटी पुत्री आतिश प्रताप सिंह के साथ अलग अलग वोट से पोखर में नौका बिहार किया।स्वयं अपने हाथों से नौका खेकर तालाब के बिहार किया।पर्यटक के सौंदर्यता को देख काफी प्रफुलित थे।जब भी गांव आते है एक बार टहलने के लिए पर्यटक स्थल जरूर भर्मण करते है,।

सांसद रूढ़ी का इस पोखर से काफी लगाव देखा जाता है।इस दौरान इन्होंने कहा कि आजादी के 75वे वर्षगांठ व अमृत महोत्सव पर छपरा के लोगो को पहली बार इस पर्यटक की सौंदर्यता देखने को मिल रही है,देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के तरफ से यह एक तौफा है।देश भर के तमाम पोखरा को अमृत महोतशव से जोड़कर उसकी सौंदर्यता जैसी व्यवस्था स्थापित की जा रही है।

यह अमनौर का तलाब हैं जहां बिहार का पहला फाउंटेन लाया गया है।उसकी सुरुआत हुई है।बधाई हो इस देश के प्रधानमंत्री को बधाई हो यहां के सभी कार्यकर्ता को जिन्होंने इस पार्क को सजाने में उधान को सजाने में सहयोग करते है और मैं नई नई शुरुआत बिहार में करते है।तलाब की सौंदर्यता का वर्णन करते हुए भाजपा नेता राकेश सिंह ने बताया कि सांसद के प्रयास से इस तलाब को पर्यटक स्थल केंद्र स्थापित कराया गया,

इनके प्रयास से तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन लगाया गया है,तलाब के चारो तरफ 201 फुआरा नोजल लगाया गया है।226 अप लाइटर लग रहा है।भंडार कोन के पास नेचुरल वाटर फाउंटेन है,जहा बने पहाड़ से पानी झरना की तरह गिरती है,म्यूजिक फाउंटेन लगा है,एक प्रोजेक्टर है,जो सात रंगों को फुआरा बनाता है।चारो कोन के पास हैलोजिन लगा है,तलाब में सैकड़ो हंस बतख तैरते रहते है।

इन सभी संसाधनों से बिहार का सबसे सौन्दर्यकरण पर्यटक स्थल है।जहाँ दूर दूर से प्रत्येक दिन सैकड़ो लोग भर्मण को आते है।इस मौके पर भाजपा बिधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह,राणा  सिंह,पूर्व जिला पार्षद बिकर्मा मांझी,सत्येंद्र सिंह,समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

छात्र पढ़ने नहीं आते तो सैलरी का 23 लाख यूनिवर्सिटी को लौटाने पहुंचे शिक्षक.

जुलाई के तीसरे सप्ताह में वर्षा की संभावना …. कृषि बैज्ञानिक

मानव के मुक्ति का एक मात्र मार्ग श्री कृष्ण नाम का जाप है

 सामाजिक कार्यकर्ता नागमणि दिल्ली में समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित हुए

चार हाथ-चार पैर के साथ बच्चे का हुआ जन्म,उमड़ी भीड़.

Leave a Reply

error: Content is protected !!