सिधवलिया की खबरें : दुराचार मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

सिधवलिया की खबरें : दुराचार मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने दुराचार मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि चांदपरना गांव की विधवा पुष्पा कुंवर के घर में घुसकर राजेश्वर सिंह ने कुछ दिन पहले दुराचार किया था। पीड़िता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपित को चांदपरना गांव से ही गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है।

मारपीट के मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के बरहीमा गांव के प्रवीण कुमार पांडे ने थाने में तीन नामजद व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में राकेश पांडेय, अजीत पांडेय व प्रभु साह को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

तिलक समारोह से युवक की बाइक चोरी

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के शेर गांव में तिलक समारोह में शामिल होने गए एक युवक की बाइक चोरी कर ली गई। थाने में मोहित बिंद ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

शराब के नशे में दो युवक गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के महम्मदपुर पुलिस ने महम्मदपुर मोड़ पर गस्ती के दौरान शराब के नशे में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में सीमावर्ती सिवान जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी के पड़ौली निवासी अली अकबर लाल महम्मद शामिल हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है।

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट की खबरें : सीओ ने महमदपुर पंचायत के कई संस्थानों का  कियाऔचक निरीक्षण

कार्यकर्ताओ को मान सम्मान देना पहली प्राथमिकता : अल्ताफ 

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर कायाकल्प, लक्ष्य एवं एनक्वास प्रमाणीकरण जरूरी

डॉ भीम राव अम्बेडकर के 67 परिनिर्वान दिवस मनाया गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!