सिधवलिया की खबरें : जलालपुर कला पैक्स अध्यक्ष को सहकारिता मंत्री ने दो लाख का चेक देकर किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
मुख्यमंत्री पैक्स प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पटना के दशरथ मांझी प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण मे पैक्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l सम्मान समारोह के दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, सहकारिता सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, सहयोग समिति के निबंधक, बिहार सरकार,इनायत खान ने संयुक्त रूप से उत्कृष्ट कार्य करने एवं कृषि से संवंधित किसानों को भरपूर सहयोग करने वाले जलालपुर कला प्राथमिक कृषि साख समिति के अध्यक्ष अजय कुमार राय को प्रशस्ति पत्र एवं दो लाख का चेक देकर सम्मानित किया l
यह सम्मान बिहार प्रदेश मे सातवा तथा गोपालगंज जिले मे तीसरा स्थान प्राप्त हुआ l सम्मानित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार मे सहकारिता विभाग अब मजबूत होते जा रहा है, हमारा प्रयास जारी है,सहकारिता की मजबूती ही हमारी सम्पत्ति है l समारोह मे विधायक जीतेन्द्र सिंह, एमएलसी गप्पू सिंह, पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा, प्रेम कुमार यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
एस डी आर एफ की टीम नारायणी नदी में किया खोजबीन, किशोर का नहीं मिला शव
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने क्षेत्र के भोजपुरवा गाँव से निकली कलश यात्रा मे शामिल किशोर जल भरने के दौरान नारायणी नदी मे डूबने से लापता होने के कारण रविवार को भी एस डी आर एफ की टीम खोजबीन की, परन्तु किशोर नहीं मिल पाया l एस डी आर एफ की टीम डुमरिया घाट से सतरघाट तक नदी के दोनो तरफ लापता किशोर् की खोजबीन की l परन्तु रविवार की शाम तक खोज नहीं कर पाई l ज्ञात हो कि महम्मदपुर थाने के भोजपुरवा से निकली कलश यात्रा मे टेकनवास गाँव के नंद कुमार प्रसाद का सोलह वर्षीय पुत्र रोनक कुमार डुमरिया नारायणी नदी मे जल भरने शनिवार को गया था परन्तु जल भरने के दौरान पैर फिसलने के कारण डूब कर लापता हो गया l सूचना पाकर पहुंची एस डी आर एफ की टीम ने रविवार को भी खोज नहीं पाई है l
चार लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने के सरेया पहाड़ गाँव मे छापेमारी कर चार लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सरेया पहाड़ के जयनारायण साह के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया गया l
मारपीट मे तीन व्यक्ति घायल हो गए
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने के दो विभिन्न गांवों मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे तीन व्यक्ति घायल हो गए, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l परन्तु दो घायलों की स्थिति खराब देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल मे रेफर कर दिया l बता दें कि महम्मदपुर थाने के गोपालपुर गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे दो व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चलने के बाद गोपालगंज रेफर कर दिया गया l वहीं, थाने के आजमीनगर गाँव मे जमीनी विवाद मे हुई मारपीट मे एक व्यक्ति घायल हो गया, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l घायल मे राजू रावत है l
यह भी पढ़ें
नाइजीरिया में बायलर फटने से मृतक के परिजनों से मिले सांसद,दी सांत्वना
अमनौर के राजद नेता डॉ. अरुण कुमार ने महिला डॉक्टर की हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त किया
हसीन दिलरुबा फिल्म से मुस्कान-साहिल को आया था सौरभ के मर्डर का आईडिया
न्यायपालिका को भ्रष्ट करने में भाजपा का हाथ हैं- संजय राउत
टला बड़ा ट्रेन हादसा,ब्रेकिंग पेडल के जाम होने से लगी आग, यात्रियों में मच गई अफरा-तफरी
भीष्म कुण्ड बाण गंगा तीर्थ के महंत बने जयनारायण दास
राष्ट्र निर्माण की नई रणनीति, नए संकल्प पर काम होगा-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले