सिधवलिया की खबरें : बिहार स्‍थापना दिवस को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित

 

सिधवलिया की खबरें : बिहार स्‍थापना दिवस को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

बिहार के 112 में स्थापना दिवस पर सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई ।जिसमें बच्चों ने बिहार के गौरव गाथा का गुणगान किया ।कुछ विद्यालय के बच्चों ने बिहार दिवस के मौके पर आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की ।

प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिधवलिया, बुचेया, राजकीय मध्य विद्यालय झझवा, शेर, सलेहपुर सहित कई विद्यालयों के बच्चों ने बैंड बाजा के साथ प्रभात फेरी निकाली। जिसमें बिहार दिवस से संबंधित नारे और नारे लिखे तख्तियां बच्चों ने ले रखी थी। इस मौके पर बच्चों ने बिहार की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने की शपथ ली।

प्रखंड के मध्य विद्यालय कबीरपुर,देवकूली सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बिहार दिवस के मौके पर आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की। इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों में समारोह का आयोजन कर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।शाम विद्यालयों में दीप प्रज्ज्वलन और नीले रंग की रोशनी की व्यवस्था की गई है।

 

 

शराब का सेवन करने वालों को धर पकड़ करने का अभियान  तेज

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

होली के त्यौहार को लेकर शराब बेचने के आरोपियों के द्वारा शराब के भंडारण शुरू कर दी गई है , वहीं उत्पाद थाना आरोपियों के भंडारण को ध्वस्त करने के साथ शराब का सेवन करने वालों को धर पकड़ करने का अभियान भी तेज कर दिया है। इसी दौरान गुरुवार देर शाम तक उत्पाद पुलिस ने 11 गांव के शराब के नशे मे चौदह युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों में खजुरिया गांव के जितेंद्र कुमार यादव, कालेंदर राम, अरमान अली, शेर के मंटू राय, लाल बाबू प्रसाद, सुपौली के विनय कुमार, खैरा आजम के जयकुमार, बैकुंठपुर के मुराद खान, सरफरा के ब्रिज किशोर राम, सिधवलिया के सुरेंद्र राम ,देकुली के सूरज साह, जलालपुर के रामसूरत राम ,बामो के टुनटुन भगत और बनकटी के आलोक कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया । गिरफ्तार शराबियों के अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद सभी को शुक्रवार को न्यायालय में भेज दिया गया l

 

22 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

विद्युत विभाग द्वारा बड़े बकायदारो का बिजली कनेक्शन काटना प्रारंभ कर दिया गया है। पावर सब स्टेशन झंझवा के कनीय अभियंता के अनुसार अकेले बुचेया पंचायत में 5000 से अधिक रुपए की राशि बकाया रखने वाले 22 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है l जेई के अनुसार बड़े बकायदारो के विरुद्ध विभाग द्वारा चलाया गया अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

 

 

15 लीटर देसी शराब के साथ महिला  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामपुर नट टोली से छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब के साथ महिला आरोपी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपी का नाम रिंकू देवी है। जिसके पास से पुलिस ने 15 लीटर देसी शराब बरामद किया। इस मामले में अवर निरीक्षक प्रतिभा कुमारी के बयान पर महिला आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

 

होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
रंगों का त्यौहार होली शांति सोहदर्य के बीच मनाने को लेकर सिधवलिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक शुक्रवार को की गई ।बैठक के दौरान उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने शांति सोहार्दय के बीच रंगों का त्योहार होली मनाने पर जोड़ दिया। वहीं डीजे बजाने तथा अश्लील गाना बजाने पर रोक लगाने पर भी सदस्यों ने सहमति जताई ।शांति समिति के बैठक में नए अनुमंडल पुलिस अधिकारी अभय कुमार रंजन ,सदर इंस्पेक्टर हरेंद्र प्रसाद थाना अध्यक्ष हरे राम कुमार ,अवर निरीक्षक राजाराम, प्रतिभा कुमारी मुखिया किरण देवी,उपेंद्र सिंह,सरपंच नवल किशोर मिश्र,राजद प्रखंड अध्यक्ष वीरू लाल माझी ,प्रभुनाथ गुप्ता, मोतीलाल प्रसाद , त्रिलोकी प्रसाद, विनोद सिंह ,गजेंद्र सिंह वीरेंद्र शाही, सुनील शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े

कुरुक्षेत्र में सीएम आवास का घेराव करने जा रहे आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज, वाटर कैनन का भी किया प्रयोग 

 

कुरुक्षेत्र में सीएम आवास का घेराव करने जा रहे आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज, वाटर कैनन का भी किया प्रयोग 

नियमित योग और व्यायाम करने से मिलेगा ज़्यादा फायदाः डॉ. अनेजा 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!