सिसवन की खबरें :  शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन 

सिसवन की खबरें :  शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के बघौना स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज गुरुवार को बिहार के शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा से संबंधित लोक जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बच्चों एवं उनके अभिभावक को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि तथा आगत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात आगत अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया एवं शिक्षक मिथिलेश कुमार के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल सिंह ने किया।

 

 

स्मृति दिवस पर याद किये गये ब्रह्मा बाबा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखण्ड के चैनपुर बाजार के आदर्श कॉलोनी स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र में गुरुवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 55 वां स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर योग साधना कार्यक्रम में सभी लोगों के बेहतर स्वास्थ्य,शांति पूर्ण जीवन के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की गई।

 

खेतिहर मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना और प्रदर्शन किया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को खेतिहर मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना और प्रदर्शन किया पूर्व मुखिया हृदयानंद यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए गरीबों को वर्ष भर लिए काम तथा मनरेगा के तहत निबंधित मजदूरों को वर्ष में 200 दिनों की मजदूरी, मजदूरी बढ़ा 600 रुपये करने आदि की मांग की। प्रदर्शन में ब्यास यादव,रामाशंकर राजभर, टुनटुन यादव उमाशंकर राजभर गौतम यादव कृष्णा मांझी आदि ने हिस्सा लिया ।बाद में खेमस कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल बीडीओ को पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया।

 

मेंहदार मंदिर में रामभक्‍तों ने चलाया सफाई अभियान

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

अयोध्या में 22 जनवरी के दिन प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सिसवन प्रखंड के मेंहदार गांव स्थित महेंद्र नाथ मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा ।इसके लिए समाजिक कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सफाई अभियान चलाया ।सफाई अभियान में रमेश तिवारी प्रेम बाबू माथुर आदि ने हिस्सा लिया।खण्ड कार्यवाह रमेश तिवारी ने बताया कि 22 जनवरी की शाम मंदिर को दीपमालिका से सजाया जाएगा जिससे यहां अभूतपूर्व आनंद का वातावरण होगा।

 

पांच सूत्री मागों को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद के नेतृत्व में अपनी पांच सूत्री मागों को लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया। तत्पश्चात माले का एक शिष्टमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम व अंचलाधिकारी प्रभात कुमार को अपनी पांच सूत्री मांगों को सौंपा। मांगों में मनरेगा में 600 रुपये मजदूरी व दो सौ दिन काम की गारंटी, सभी गरीबों को 5 डिसमिस जमीन व पक्का आवास, दलित गरीबों का फर्जी बिजली बिल वापस लो, दो सौ यूनिट फ्रि बिजली, सामाजिक आर्थिक व सर्वेकृत नया आवास कानून बनाओ तथा महाजनी व सूदखोरी बंद करो, माइक्रो फाइनेंस कंपनी का व्याज दर हाफ करो की मांग की है।

यह भी पढ़े

भारी मात्रा में नशे का इंजेक्शन बरामद, पटना में स्कूली बच्चों को निशाना बनाने वाला तस्कर गिरफ्तार

प्रधानमंत्री एक दिन पहले 21 जनवरी को अयोध्या पहुंच सकते हैं,क्यों?

राम मंदिर कार्यक्रम के कारण 22 जनवरी को केंद्रीय कर्मचारियों की आधे दिन की छुट्टी रहेगी-केंद्र सरकार

कप्तान अभिराज का शानदार प्रदर्शन

व्यापारी महाकुंभ 2024 से व्यापारियों को मिलेगी राजनैतिक ताकत – मा० डॉ. अनूप शुक्ला

Leave a Reply

error: Content is protected !!