सिसवन की खबरें : तेज आंधी और पानी के कारण बिजली का ट्रांसफार्मर गिरा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ग्यासपुर चिरा गांव में तेज आंधी और पानी के चलते बिजली के पोल पर लगा 16 KVA का ट्रांसफार्मर गिर गया।ग्रामीणों ने बताया कि तेज आंधी और पानी के कारण बिजली का पोल टूट गया, जिससे ट्रांसफार्मर गिर गया। बिजली विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चांदपुर गांव निवासी शैलेंद्र सिंह के रूप में हुई है।सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई करने के लिए उसे सिवान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है।
40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गयासपुर मठिया गांव में छापेमारी की, जिसमें 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया। हालांकि, शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कारोबारी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी की गिरफ्तारी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है।
बाइक से गिरकर महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के माझी रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर एक महिला घायल हो गई । घायल महिला भागर गांव निवासी कयामत मिया की पत्नी जोहरा बीवी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट की घटना में युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बड़ुवा गांव में आपसी विवाद मे मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी अवधेश भगत का पुत्र घनश्याम कुमार भगत है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़े
संपूर्ण अनुसूचित समाज का अपमान लालू प्रसाद जी ने किया है – मंत्री मंगल पांडेय
सरस्वती आपके जीवन में बिराजमान होगी तो लक्ष्मी अपने आप आपके घर में आ जायगी : मंगल पांडेय
मोतिहारी कोर्ट से अपराधी को भगाने की साजिश विफल, तीन हथियार के साथ चार गिरफ्तार
मोतिहारी कोर्ट से अपराधी को भगाने की साजिश विफल, तीन हथियार के साथ चार गिरफ्तार
न सिम, न सोशल मीडिया…फिर भी 400 करोड़ का गेम!
हार के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है