सिसवन की खबरें : लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर 317 लोगों पर धारा 107  की हुई कार्रवाई

सिसवन की खबरें : लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर 317 लोगों पर धारा 107  की हुई कार्रवाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन सिवान।शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर 317 लोगों पर 107 धारा के तहत सिसवन थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण Simply कराने को लेकर सिसवन थाना पुलिस द्वारा अभी तक 317 लोगों पर 107 धारा के तहत कार्रवाई की गई है।

 

बाइक से गिर युवक का पैर टूटा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन हसनपुरा मुख्य सड़क पर बाइक सवार गिरा पैर टूटा हुआ घायल। सिसवन हसनपुरा मुख्य सड़क पर अपने ही बाइक से गिरकर एक बाइक सवार घायल हो गया और उसका पैर टूट गया। वहीं ग्रामीणों द्वारा बाइक सवार को निजी डॉक्टर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई। घायल बाइक सवार की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के रहने वाले मिथुन कुमार के रूप में हुई है।

 

हर्षोल्‍लास के साथ होली मनाया गया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

रघुनाथपुर में कुर्ता फाड़ होली का हुआ आयोजन। रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ लोगों द्वारा आज होली पर्व मनाया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों द्वारा कल भी होली पर्व मनाया गया है। वही कुर्ता का होली का हुआ आयोजन जिसकी तस्वीर सामने निकलकर आई हुई है।

 

आपसी विवाद में सात लोग घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर ट्रेनवा गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गई।जिसमें 7 लोग घायल हो गए। घायलों में माधोपुर ट्रेनवा गाँव निवासी रामाधार सिंह का पुत्र संजय सिंह, सुरेंद्र साह का पुत्र अनिल साह, रिंकू कुमार, गौरी शंकर साह, अनिल साह की पत्नी शीला देवी, जितेंद्र साह का पुत्र डब्लू साह व बबलू कुमार शामिल है। सभी घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

माह-ए-रमजान में तरावीह की नमाज की बड़ी फजीलत है

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुऱा के वार्ड संख्या 11 स्थित बड़ा मुहल्ला मस्जिद व वार्ड संख्या 16 स्थित हैदरी मस्जिद मे तरावीह की नमाज 15 रमजान को खत्म हुई। इस दौरान लोगों ने हाफिज साहब की गुलपोशी करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी। इस दौरान मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआएं की गईं। लोगों को तबर्रुक भी तकसीम किया गया।
रोज़ेदारों को खिताब करते हुए डॉ०सैयद नाहीद अहमद हैदरी व मौलाना सालिम साहब साहब ने कहा कि माह-ए-रमजान में तरावीह की नमाज की बड़ी फजीलत है।तरावीह की नमाज में रोजा रखने वालों से लेकर बच्चे, बूढ़े और नौजवान मस्जिदों में उपस्थित होकर पढ़ते हैं । इस नमाज को पढ़ने घर से निकलने वाले हर रोज़ेदार को मस्जिद तक पहुंचने के हर कदम पर सवाब मिलता है । रमजान रहमतो-मगफिरत और अल्लाह की रजामंदी हासिल करने का महीना है। इसके लिए नमाज-रोजा और इबादतों के साथ ये भी जरूरी है कि हम अल्लाह के बंदों पर रहम करें।
इस मौके पर वार्ड पार्षद मोहम्मद इस्माइल,शाहीद सिद्दीकी,हाफ़िज इमरान,कौसर अली, शाहनवाज सिद्दीकी,मासूम अंसारी,मंजर अली,शेख सैफुल्लाह,ओसामा बाबू,दानिश अली,अमजद अली,सैफ अली,शमशाद कुरैशी,गुल इस्माइल,सेराज अली आदि सहित अन्य मौजूद रहे।

 

 

महिला के साथ छेड़खानी कर किया मारपीट

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थानाक्षेत्र के पियाउर मे एक युवक पर महिला ने गलत नियत से साड़ी खींचने व मना करने पर मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है।इस दौरान पीड़ित महिला थानाक्षेत्र के पियाउर निवासी अजय साह की पत्नी ने कहा की मेरे ही गांव के नूर आलम के पुत्र अंबर मिया मेरे पति को मार रहा था।मार खाते देख जब मै बचाने गई तो उक्त व्यक्ति ने मुझे भी भद्दी भद्दी गालिया देने लगा।इस विरोध की तो गाली गलौज देते हुए तथा गलत नियत से मेरा साड़ी खींचते हुए मारपीट करने लगा।

 

रघुनाथपुर सिसवन मुख्य बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर सिसवन मुख्य बॉर्डर पर प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। सीसीटीवी कैमरा लोकसभा चुनाव में विशेष निगरानी करने को लेकर प्रशासन द्वारा लगाया गया है। लगे सीसीटीवी कैमरा से प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी की जाएगी।

यह भी पढ़े

अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार; गैराज में छापे से हुआ खुलासा, नौ बाइक जब्त

पैसा मांगने पर अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली 

पैसा मांगने पर अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली 

आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करें- विदेश मंत्रालय

शंकराचार्य जी के समर्थन में उतरा यदुवंशी समाज,देशी गौमाता का पूजन कर निकाला पदयात्रा

Leave a Reply

error: Content is protected !!