सिसवन की खबरें : श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

 

सिसवन की खबरें : श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के साईपुर, नौका टोला एवं निरखापुर तीन मोहानी के समीप हनुमान मंदिर परिसर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजन को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई।मंदिर के पुजारी श्री श्री 108 श्री जगत नारायण दास जी महाराज ने बताया। महायज्ञ का आयोजन 20 जून शुक्रवार तक चलेगा, जिसमें पूजा-अर्चना और कथा प्रवचन का आयोजन होगा।कलश यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भगवा रंग के वस्त्र पहनकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए चल रहे थे।

कलश यात्रा में घोड़े और हाथी की सवारी भी शामिल थी, और डीजे पर राम धुन बजाई जा रही थी, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया था।कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर जई छपरा के सरयू नदी के घाट पर पहुंची, जहाँ श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना की।

 

इसके बाद, सरयू नदी का पवित्र जल कलश में भरकर श्रद्धालु यज्ञ मंडप तक पहुंचे। यह आयोजन धार्मिक परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जो लोगों को आध्यात्मिकता और एकता के सूत्र में बांधता है।यह आयोजन क्षेत्र की शांति और समृद्धि के लिए किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के लोगों की बड़ी भागीदारी होने की संभावना

 

 

कचनार गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट, दो घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गये। घायलों में कचनार गांव निवासी हीरालाल महतो का पुत्र सिकंदर महतो व राम महतो का पुत्र छोटा लाल महतो शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने गुरुवार को जानकारी दी।

 

बाढ़ से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के हरे राम ब्रह्मचारी जी के कुटिया के प्रांगण में गुरुवार को सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार तथा सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने आपदा मित्र एवं ग्रामीणों के साथ बाढ़ से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को बाढ़ के समय सावधानियां बरतने और सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।अभियान के दौरान अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष ने आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों के बारे में भी चर्चा की, ताकि बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति में जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस जागरूकता अभियान में शामिल ग्रामीणों को बाढ़ के समय सुरक्षित स्थानों पर जाने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।इस तरह के जागरूकता अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है, जिससे आपदा की स्थिति में नुकसान को कम किया जा सकता है।

 

बीएलओ पर्यवेक्षक का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह मूल्यांकन कार्यशाला का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के ई-किसान भवन में गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीएलओ पर्यवेक्षक का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह मूल्यांकन कार्यशाला का आयोजन सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस कार्यशाला में सभी बूथ लेवल अधिकारी पर्यवेक्षकों को हरेंद्र कुमार, शिक्षक एवं हवलदार साह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने अपने संबोधन में निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने में बूथ लेवल अधिकारी पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा और जागरूकता के लिए बूथ लेवल अधिकारी की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।प्रशिक्षण सत्र के दौरान बूथ लेवल अधिकारी पर्यवेक्षकों को मतदाता सूची के अद्यतनीकरण, मतदाता जागरूकता अभियान और मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

साथ ही, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और प्रपत्रों को भरने की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया गया।कार्यशाला का उद्देश्य बूथ लेवल अधिकारी पर्यवेक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करना था, ताकि वे अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से संपादित कर सकें और निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकें।

 

 

महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के भागर पंचायत के सरौत गांव में गुरुवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को जागरूक करने और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।कार्यक्रम में सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार,जीविका ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उमेश कुमार तिवारी,गोपाल प्रसाद यादव और सतीश कुमार सिंह उपस्थित रहे। इन अधिकारियों ने महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़े

सारण में तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल समेत कई स्वास्थ्य केंद्रों का किया भ्रमण

सिधवलिया की खबरें :जीजा ने साले की चाकू गोदकर हत्या कर दिया

मशरक की खबरें :  अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार मां, पिता और बेटा घायल 

राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव राम प्रवेश महतो के हुए निधन से राजद में शोक की लहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!